सिरोही. प्रदेश में सर्दी का प्रकोप अब दिखने लगा है. इसी के तहत सिरोही जिले के माउंट आबू में सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है. बता दें कि उत्तर भारत और पहाड़ी इलाके में हुई बर्फबारी का असर अब माउंट आबू के तापमान में भी देखने को मिल रहा है. हिल स्टेशन माउंट आबू के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार हिल स्टेशन का पारा 4 डिग्री तक पहुंच गया है.
वहीं न्यूनतम तापमान तापमान की बात करे तो हिल स्टेशन में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया है. साथ ही ठंडी हवाओं के बीच ठिठुरन बढ़ गई है और सर्दी की चपेट में आने से लोगों को दिनचर्या में खासा असर पड़ रहा है.
पढ़ें: जयपुरः PM मोदी की राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान को सौगात, डीम्ड यूनिवर्सिटी का मिलेगा दर्जा
माउंट आबू में सर्दी के सितम का असर अब पर्यटकों पर भी पड़ने लगा है. पर्यटक देर तक होटलों में दुबके रहते हैं और सुबह सैर पर निकलने वाले पर्यटक चाय की चुस्कियों के सहारे सर्दी भगाने का जतन करते देखे जा रहे हैं. साथ ही आगामी दिनों में सर्दी का असर और ज्यादा देखने को मिल सकता है.
अजमेर में गरीब लोगों के लिए रैन बसेरे में होंगी ये सुविधाएं..
शहर में कोविड 19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. साथ ही सर्दी का सितम भी अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. ऐसे में नगर निगम ने शहर की सड़कों के किनारे रहने वाले घुमंतू जाति के लोगों को रैन बसेरे में रखने की व्यवस्था की है. जिससे कोविड-19 और सर्दी से उनका बचाव हो सके. इसके लिए पर्याप्त मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई है.
नगर निगम ने अभियान के तहत शहर में सड़क किनारे रहने वाले घुमंतू जाति के लोगों को चिन्हित कर रैन बसेरों में रखना शुरू किया है. इस क्रम में बुधवार को पुरानी आरपीएससी बिल्डिंग के सामने सड़क के बीच डिवाइडर पर रह रहे घुमंतू जाति के लोगों को वहां से उठाने में नगर निगम के दस्ते को पसीने छूट गए.