मउंट आबू (सिरोही). प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू अपनी खूबसूरती को लेकर देश भर में जाना जाता है. वहीं उसके साथ एक और विशेषता जुड़ने जा रही है. बता दें कि माउंट आबू देश की पहली नगर पालिका होगी जो प्लास्टिक मुक्त होगी. 15 अगस्त से नगरपालिका और वन विभाग द्वारा चलाए गए अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस पर माउंट आबू प्लास्टिक मुक्त होने जा रहा है. शहर में किसी भी प्रकार के पॉलीथिन का उपयोग नहीं किया जाएगा. वहीं अगर कोई पॉलीथिन का उपयोग करता पाया गया तो उससे जुर्माना वसूला जाएगा.
हिल स्टेशन माउंट आबू के पॉलिथीन मुक्त होने पर बुधवार को माउंट आबू के पांडव भवन में समारोह आयोजित किया गया. समारोह में हजारों लोगों को प्लास्टिक उपयोग ना करने की शपथ दिलाई गई. बता दें कि प्लास्टिक मुक्त होने से 45 दिन पहले से शहर के लोगों में कई तरीके जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को जागरुक किया गया है. इस पूरे अभियान को एसडीएम रविंद्र गोस्वामी गोस्वामी की देखरेख में चलाया गया जिसमें शहर के सभी संस्थाओं, संगठनों और स्कूली संस्थानों का सहयोग रहा.
पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस स्पेशल: गुलामी की बेड़ियां तोड़ आजाद हुआ भारत...प्रगति के पथ पर यूं बढ़ता रहा आगे
माउंट आबू के प्लास्टिक मुक्त होने पर वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि देश की यह पहली नगर पालिका होगी जो पॉलिथीन से मुक्त होगी. उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी पहल है और इससे पर्यावरण को बचाया जा सकता है. सुखराम बिश्नोई ने कहा कि माउंट आबू के इस मॉडल को प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी अपनाया जा सकता है. समारोह में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई, पूर्व उपसचेतक रतन देवासी, जिला कलेक्टर सुरेंद्र सोलंकी, एसपी कल्याण मल मीणा, माउंट आबू के उपखंड अधिकारी रविंद्र गोस्वामी और शहर के हजारों लोग मौजूद रहे.