सिरोही. जिले के माउंट आबू नक्की लेक में एक युवक के डूबने के 5वें दिन शुक्रवार को सुबह उसका शव मिला. युवक का शव नक्की लेक में तैरता दिखाई दिया. जिस पर पुलिस और नगर पालिका की आपदा टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. इसके बाद राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
पुलिस के अनुसार, सोमवार को 8 लोग लेक में बोटिंग करने गए थे तभी युवक नक्की लेक में कूद गया था. मामले में 3 महिलाओं और 4 पुरुषों से पूछताछ भी चल रही है. थाना अधिकारी किशोर सिंह भाटी ने कहा कि पुलिस को मंगलवार को सूचना मिली के नक्की लेक में युवक डूब गया है जिस पर नगरपालिका गोताखोरों और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद डूबे युवक को तलाशी अभियान शुरू किया.
उन्होंने बताया कि काफी मशक्त के बाद सफलता नहीं मिली उसके बाद बुधवार को उदयपुर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. एसडीआरएफ की टीम 2 दिन तक युवक की तलाश करती रही, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली.
पढ़ें : Suicide in Chittorgarh : बहनों को मदरसा भेजकर युवती ने की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी
थाना अधिकारी किशोर सिंह भाटी ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच भी करती रही, जिसमें सामने आया की सोमवार दोपहर को युवक के साथ कुल 8 लोगों ने नक्की लेक में बोटिंग की थी और सोनू राणा ने बोटिंग करते समय ही बोट से ही कूद गया था. नाव से 7 लोग वापस लौटे, लेकिन मृतक के बारे में किसी ने जिक्र नहीं किया. इस मामले को लेकर पुलिस इन सभी लोगों से पूछताछ कर रही है. अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है के आखिर सोनू नक्की लेक में क्यों कूदा? फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.