सिरोही. प्रदेश का एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू का मौसम रविवार सुबह से ही सुहावना बना हुआ है. धुंध और बादलों के आगोश में हिल स्टेशन किसी स्वर्ग से कम नहीं लग रहा है. वहीं बादलों के बीच पर्यटक भी अब माउंट आबू पहुंच रहे हैं और मौसम का लुफ्त उठा रहे हैं.
पिछ्ले कई दिनों से सिरोही के माउंट आबू में बारिश नहीं होने से मौसम गर्म था पर शनिवार शाम को हुई हल्की बारिश होने के बाद मौसम सुहावना हो गया है. रविवार सुबह से ही हिल स्टेशन माउंट आबू के पहाड़ बादलों की ओट से घिरे हुए है. बादलों की आवाजाही के बाद मौसम में ठंडक घुल गई है.
पढ़ेंः 11 अगस्त को होगी भाजपा विधायक दल की बैठक, होटल क्राउन प्लाजा में रहेगी 14 तक बाड़ाबंदी
हिल स्टेशन के आकर्षण का केंद्र नक्की लेक पर धुंध छाई है, जिसका माउंट आबू पहुंच रहे पर्यटक मजा ले रहे हैं. धुंध और बादलों की आवाजाही के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिली है. वाहन चालकों को धुंध के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं वाहन चालकों को दिन में भी लाइट जलाकर वाहन चलना पड़ रहा है.
मौसम के सुहावने होने के बाद हिल स्टेशन का नजारा देखते ही बनता है. पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को उम्मींद है कि आने वाले समय में पर्यटक माउंट आबू का रुख करेंगे. वहीं माउंट आबू पहुंच रहे पर्यटक इसका जमकर लुफ्त उठा रहे हैं.