सिरोही. अक्सर अपनी बेबाक राय को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सिरोही के निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर ट्वीट कर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह हर दिन फिजूल के काम कर रहे हैं.
दरअसल, वेब सीरीज तांडव को लेकर देशभर में भाजपा के नेता उसे बैन करने की मांग कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी तांडव को बैन करने की मांग की है. इसी पर राजस्थान में सिरोही जिले के निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने अपनी प्रतिक्रिया ट्वीट के जरिए दी.
विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि शिवराज सिंह 3 बार मुख्यमंत्री बने, जनता में उनका नाम था. लेकिन, इस बार विधायक खरीदे और सरकार गिराकर फिर से सत्ता में आए. इसके बाद वे हर दिन फिजूल के काम कर रहे हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कटाक्ष करते हुए लिखा की खुद का नहीं तो इस संवैधानिक पद का लिहाज करें, जिसके जरिए आपको करोड़ों जिंदगी बदलने का मौका मिला है.
सतीश पूनिया ने उठाया सवाल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी तांडव वेब सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने वाले चित्रण पर सवाल उठाया और उसकी निंदा की. पूनिया ने कहा कि जिस तरह फिल्म में देश के प्रधानमंत्री को लेकर अशोभनीय टिप्पणियां की गई हैं वो गलत है, इस तरह नहीं होना चाहिए. पूनिया ने कहा कि फिल्म में कलाकार द्वारा 'हमें चाहिए आजादी' जैसे नारों के इस्तेमाल भी जेएनयू की स्मृति ताजा करता है.