ETV Bharat / state

चौकीदार को बनाया बंधक और उखाड़ ले गए ATM, सीटी बजते ही लगाई दौड़ - सिरोही में एटीएम लूट का मामला

सिरोही में बदमाशों के हौसले बुलंद है. जिसकी बानगी रविवार की रात को देखने को मिली. जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र में चौकीदार को बंधक बनाकर बदमाश एटीएम को उखाड़ (ATM loot case in sirohi) ले गए.

Miscreants uprooted ATM
Miscreants uprooted ATM
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 12:10 PM IST

सिरोही. जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भुजेला स्थित माधव यूनिवर्सिटी के बाहर लगे एटीएम को बीती रात बदमाश उखाड़ (Miscreants made guard hostage) ले गए. घटना के दौरान एटीएम पर तैनात चौकीदार को बदमाशों ने बंधक बना पूरी वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित चौकीदार ने बताया कि कुल 8 बदमाश इस वारदात में (Miscreants uprooted ATM) शामिल थे. जिनमें से चार एटीएम के अंदर घुसे तो चार बाहर खड़े थे.

इधर, एटीएम में घुसते ही उन्होंने सबसे पहले उसे बंधक बना लिया और फिर सीसीटीवी की वायरिंग काट दी. इसके बाद बदमाश एटीएम को उखाड़ सड़क पर लेकर गए. लेकिन जैसे ही घटना की जानकारी यूनिवर्सिटी में मौजूद चौकीदार को हुई तो उसने सीटी बजाकर सभी को जगा दिया. वहीं, लोगों के जगते ही बदमाश एटीएम को सड़क पर छोड़ मौके से फरार हो गए.

Miscreants uprooted ATM
बदमाशों ने उखाड़ा ATM

इसे भी पढ़ें - जयपुर पुलिस ने 6 अपहरणकर्ता को पकड़ा, पीड़ित निकला शातिर ठग...जानें पूरा मामला

घटना की जानकारी मिलने पर रोहिड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ममता गुप्ता भी मौके पर पहुंची. साथ ही उन्होंने बदमाशों की तलाश के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

सिरोही. जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भुजेला स्थित माधव यूनिवर्सिटी के बाहर लगे एटीएम को बीती रात बदमाश उखाड़ (Miscreants made guard hostage) ले गए. घटना के दौरान एटीएम पर तैनात चौकीदार को बदमाशों ने बंधक बना पूरी वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित चौकीदार ने बताया कि कुल 8 बदमाश इस वारदात में (Miscreants uprooted ATM) शामिल थे. जिनमें से चार एटीएम के अंदर घुसे तो चार बाहर खड़े थे.

इधर, एटीएम में घुसते ही उन्होंने सबसे पहले उसे बंधक बना लिया और फिर सीसीटीवी की वायरिंग काट दी. इसके बाद बदमाश एटीएम को उखाड़ सड़क पर लेकर गए. लेकिन जैसे ही घटना की जानकारी यूनिवर्सिटी में मौजूद चौकीदार को हुई तो उसने सीटी बजाकर सभी को जगा दिया. वहीं, लोगों के जगते ही बदमाश एटीएम को सड़क पर छोड़ मौके से फरार हो गए.

Miscreants uprooted ATM
बदमाशों ने उखाड़ा ATM

इसे भी पढ़ें - जयपुर पुलिस ने 6 अपहरणकर्ता को पकड़ा, पीड़ित निकला शातिर ठग...जानें पूरा मामला

घटना की जानकारी मिलने पर रोहिड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ममता गुप्ता भी मौके पर पहुंची. साथ ही उन्होंने बदमाशों की तलाश के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.