ETV Bharat / state

Stones Pelted on car : सिरोही में बदमाशों ने कार पर किया पथराव, कांच क्षतिग्रस्त, सहमे यात्री - miscreants pelted stones on a taxi car

सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र में उदयपुर से आ रही कार पर अज्ञात बदमाशों ने पथराव किया है. पथराव में कार का कांच क्षतिग्रस्त हो गया है.

Stones Pelted on Taxi car
सिरोही में बदमाशों ने कार पर किया पथराव
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 5, 2023, 11:30 AM IST

Updated : Oct 5, 2023, 4:06 PM IST

सिरोही में बदमाशों ने कार पर किया पथराव

सिरोही. जिले के पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र में मोरस टोल नाके के पास बुधवार रात को उदयपुर से आबूरोड आ रही कार पर अज्ञात बदमाशों ने पथराव कर दिया. पत्थर लगने से कार के आगे का कांच क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि किसी यात्री के चोट नहीं आई है. चालक सूझबूझ दिखाते हुए टैक्सी को आबूरोड रेलवे स्टेशल ले गया और अन्य कार चालकों को आपबीती बताई. वहीं, पिण्डवाड़ा थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि नेशनल हाइवे पर गश्त को बढ़ाया जाएगा. साथ ही असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

10-12 बदमाशों ने मारे पत्थरः टैक्सी चालक मोहम्मद इंसाफ ने बताया की उदयपुर से यात्रियों को लेकर आबूरोड रेलवे स्टेशन आ रहा था. इस दौरान पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र के मोरस टोल नाके को पार करने के बाद सड़क के दोनों ओर पहाड़ी के बीच करीब 10-12 अज्ञात बदमाशों ने कार पर पत्थर मार दिया.

पहले भी हो चुके हैं हमलेः उन्होंने बताया कि पत्थर लगने से कार के आगे का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया और यात्री घबरा गए. इस पर चालक ने कार को भगाकर आबूरोड रेलवे स्टेशन ले गया. वहीं, आबूरोड टैक्सी यूनियन के फिरोज खान ने बताया कि दो दिन पूर्व भी इसी जगह बदमाशों की ओर से 3-4 कारों पर पथराव करते हुए कांच तोड़े गए थे. उन्होंने बताया कि लगातार हो रही पत्थरबाजी की घटना से टैक्सी चालकों में भय व्याप्त है.

पढ़ें : Sikar Police In Action : रोहित गोदारा गैंग के मुख्य सरगना रतन सिंह सहित चार गिरफ्तार

टैक्सी चालक उदयपुर जाने से कतरा रहेः शाम ढलते ही बदमाशों की ओर से कारों पर पत्थर मारने के कारण अब टैक्सी चालक उदयपुर जाने से कतरा रहे हैं. वहीं, पिण्डवाड़ा थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि मामले को लेकर थाने में किसी ने सूचना नहीं दी है. सोशल मीडिया के जरिए पता चला कि पत्थरबाजी हुई है. शराब के नशे में कुछ असामाजिक तत्व कारों पर पत्थर मारते हैं. उन्होंने बताया कि नेशनल हाइवे पर गश्त को बढ़ाया जाएगा. साथ ही असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

सिरोही में बदमाशों ने कार पर किया पथराव

सिरोही. जिले के पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र में मोरस टोल नाके के पास बुधवार रात को उदयपुर से आबूरोड आ रही कार पर अज्ञात बदमाशों ने पथराव कर दिया. पत्थर लगने से कार के आगे का कांच क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि किसी यात्री के चोट नहीं आई है. चालक सूझबूझ दिखाते हुए टैक्सी को आबूरोड रेलवे स्टेशल ले गया और अन्य कार चालकों को आपबीती बताई. वहीं, पिण्डवाड़ा थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि नेशनल हाइवे पर गश्त को बढ़ाया जाएगा. साथ ही असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

10-12 बदमाशों ने मारे पत्थरः टैक्सी चालक मोहम्मद इंसाफ ने बताया की उदयपुर से यात्रियों को लेकर आबूरोड रेलवे स्टेशन आ रहा था. इस दौरान पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र के मोरस टोल नाके को पार करने के बाद सड़क के दोनों ओर पहाड़ी के बीच करीब 10-12 अज्ञात बदमाशों ने कार पर पत्थर मार दिया.

पहले भी हो चुके हैं हमलेः उन्होंने बताया कि पत्थर लगने से कार के आगे का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया और यात्री घबरा गए. इस पर चालक ने कार को भगाकर आबूरोड रेलवे स्टेशन ले गया. वहीं, आबूरोड टैक्सी यूनियन के फिरोज खान ने बताया कि दो दिन पूर्व भी इसी जगह बदमाशों की ओर से 3-4 कारों पर पथराव करते हुए कांच तोड़े गए थे. उन्होंने बताया कि लगातार हो रही पत्थरबाजी की घटना से टैक्सी चालकों में भय व्याप्त है.

पढ़ें : Sikar Police In Action : रोहित गोदारा गैंग के मुख्य सरगना रतन सिंह सहित चार गिरफ्तार

टैक्सी चालक उदयपुर जाने से कतरा रहेः शाम ढलते ही बदमाशों की ओर से कारों पर पत्थर मारने के कारण अब टैक्सी चालक उदयपुर जाने से कतरा रहे हैं. वहीं, पिण्डवाड़ा थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि मामले को लेकर थाने में किसी ने सूचना नहीं दी है. सोशल मीडिया के जरिए पता चला कि पत्थरबाजी हुई है. शराब के नशे में कुछ असामाजिक तत्व कारों पर पत्थर मारते हैं. उन्होंने बताया कि नेशनल हाइवे पर गश्त को बढ़ाया जाएगा. साथ ही असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 5, 2023, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.