ETV Bharat / state

प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने की जागरूकता अभियान की शुरुआत, बोले- हर जिले में कोरोना टेस्ट लैब स्थापित करने की कवायद जारी - rajasthan news

सिरोही के प्रभारी मंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी मंगलवार को सिरोही जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कोरोना को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की शुरुआत की और प्रेस कांफ्रेंस कर इसके बारे में जानकारी दी. मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन में छूट के बाद लोगों में लापरवाही देखने को मिली है. जिस पर राज्य सरकार गंभीर है और 10 दिन का जागरूकता अभियान चला रही है.

sirohi news, rajasthan news, hindi news
मंत्री भंवर सिंह भाटी का सिरोही दौरा
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 7:42 PM IST

सिरोही. जिले के प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी मंगलवार को सिरोही के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जागरूकता अभियान की शुरुआत की. मंत्री ने मीडिया से रू-ब-रू होते हुए इस अभियान के बारे में जानकारी दी. जिसमें उन्होंने कहा कि राज्य कोरोना के मामले में देश में रोल मॉडल बना है, इसकी तारीफ देश के प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं.

मंत्री भंवर सिंह भाटी का सिरोही दौरा

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना को लेकर सरकार सतर्क है. लॉकडाउन में छूट के बाद लोगों में लापरवाही देखी जा रही है, जिसका परिणाम है कि कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में कोरोना से कैसे बचा जाए, इसको लेकर प्रदेश सरकार प्रदेश में जागरूकता अभियान चला रही है. जिसमें लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और मास्क लगाकर रखने के बारे में बताया जाएगा. इस अभियान में सभी विभागों को जोड़ा गया है.

यह भी पढ़ें: विदेशों से टिड्डी को लेकर मिली चेतावनी चिंताजनक, नियंत्रण के प्रभावी उपाय पर काम जारी : कृषि मंत्री

प्रदेश में वर्तमान में कोरोना की 25 हजार जांच प्रतिदिन हो रही है. आगामी समय में प्रतिदिन 40 हजार जांच करने का लक्ष्य रखा गया है. जिला मुख्यालय पर भी जांच सुविधा बढ़ाई गई है. हर जिले में कोरोना टेस्ट लैब स्थापित हो इसको लेकर सरकार काम कर रही है. जिले में प्रवासियों के भारी संख्या में आने के बाद उन्हें मनरेगा में रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है. पीसी के दौरान विधायक संयम लोढ़ा, प्रभारी सचिव सिद्धार्थ महाजन, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद, एसपी कल्याणमल मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

सिरोही. जिले के प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी मंगलवार को सिरोही के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जागरूकता अभियान की शुरुआत की. मंत्री ने मीडिया से रू-ब-रू होते हुए इस अभियान के बारे में जानकारी दी. जिसमें उन्होंने कहा कि राज्य कोरोना के मामले में देश में रोल मॉडल बना है, इसकी तारीफ देश के प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं.

मंत्री भंवर सिंह भाटी का सिरोही दौरा

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना को लेकर सरकार सतर्क है. लॉकडाउन में छूट के बाद लोगों में लापरवाही देखी जा रही है, जिसका परिणाम है कि कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में कोरोना से कैसे बचा जाए, इसको लेकर प्रदेश सरकार प्रदेश में जागरूकता अभियान चला रही है. जिसमें लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और मास्क लगाकर रखने के बारे में बताया जाएगा. इस अभियान में सभी विभागों को जोड़ा गया है.

यह भी पढ़ें: विदेशों से टिड्डी को लेकर मिली चेतावनी चिंताजनक, नियंत्रण के प्रभावी उपाय पर काम जारी : कृषि मंत्री

प्रदेश में वर्तमान में कोरोना की 25 हजार जांच प्रतिदिन हो रही है. आगामी समय में प्रतिदिन 40 हजार जांच करने का लक्ष्य रखा गया है. जिला मुख्यालय पर भी जांच सुविधा बढ़ाई गई है. हर जिले में कोरोना टेस्ट लैब स्थापित हो इसको लेकर सरकार काम कर रही है. जिले में प्रवासियों के भारी संख्या में आने के बाद उन्हें मनरेगा में रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है. पीसी के दौरान विधायक संयम लोढ़ा, प्रभारी सचिव सिद्धार्थ महाजन, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद, एसपी कल्याणमल मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.