सिरोही. जिले के आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारीज संस्थान में महिला सशक्तिकरण की ओर से सामाजिक परिवर्तन को लेकर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया.
इस दौरान राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पॉक्सो एक्ट में मर्सी पिटीशन को खत्म करने की बात कही है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का यह बयान अब देशभर में चर्चा का विषय बन गया है. उन्होंने कहा कि देश में मर्सी पिटिशन अब पॉक्सो एक्ट में नहीं मिलनी चाहिए, लेकिन इसका फैसला मैं नहीं बल्कि भारत की संसद करेगी क्योंकि देश का कानून संसद में ही बनता है.
पढ़ें- ब्रह्मकुमारीज संस्थान आने वाले चौथे राष्ट्रपति होंगे कोविंद...
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि हम सबको महिलाओं के प्रति बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए आगे आना होगा. उन्होंने महिला शिक्षा के स्तर पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आज भी महिलाओं की साक्षरता दर कम है, लेकिन बेटियों के शिक्षा के लिए काम हो रहा है.
-
President Kovind addressed a National Convention on ‘Empowerment of Women for Social Transformation’ at the headquarters of Brahma Kumaris in Mount Abu, Rajasthan pic.twitter.com/5SbjE5Uj7g
— President of India (@rashtrapatibhvn) 6 दिसंबर 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">President Kovind addressed a National Convention on ‘Empowerment of Women for Social Transformation’ at the headquarters of Brahma Kumaris in Mount Abu, Rajasthan pic.twitter.com/5SbjE5Uj7g
— President of India (@rashtrapatibhvn) 6 दिसंबर 2019President Kovind addressed a National Convention on ‘Empowerment of Women for Social Transformation’ at the headquarters of Brahma Kumaris in Mount Abu, Rajasthan pic.twitter.com/5SbjE5Uj7g
— President of India (@rashtrapatibhvn) 6 दिसंबर 2019
उन्होंने कहा कि राजस्थान के बांसवाड़ा जैसे आदिवासी जिले में एक हजार बेटों पर 1003 बेटियां पैदा होने की बात से गर्व होता है. साथ ही उन्होंने जनधन योजना में 52 फीसदी खाते महिलाओं के खुलने पर हर्ष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस बार संसद में 78 महिलाएं संसद में हैं,जो गर्व की बात है.
वहीं, ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. दो दिवसीय महिलाओं के राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर की महिलाएं भाग ले रही हैं.