सिरोही. जिले में प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा दौरे पर हैं. इस दौरान आबूरोड पर विधायक संयम लोढ़ा के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. मंत्री रघु शर्मा ने विधायक संयम लोढ़ा की ओर से जिले के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विधायक लोढ़ा सिरोही के विकास के लिए ना मुझे और ना ही मुख्यमंत्री को विधानसभा में चैन से बैठने देते हैं.
मंत्री रघु शर्मा ने विधायक संयम लोढ़ा के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके प्रयास से ही सिरोही जिले को मेडिकल कॉलेज मिला है. मेडिकल कॉलेज करीब 500 बेड का होगा. ये सिरोही ही नहीं, बल्कि आस-पास के क्षेत्र के लिए भी काफी कारगर साबित होगा. मेडिकल कॉलेज का खुलना ही अपने आप में बड़ी बात है.
उन्होंने कहा कि सिरोही के विकास के लिए विधायक संयम लोढ़ा ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. सिरोही की जनता के लिए विधायक लोढ़ा विधानसभा में ना हम को चैन से बैठने देते हैं, ना ही मुख्यमंत्री को चैन से बैठने देते हैं. सिरोही की जनता के लिए सौभाग्य की बात है कि उनका जनप्रतिनिधि जागरूक है और उनके अधिकारों के लिए विधानसभा में आवाज उठाता है.
यह भी पढ़ें- मरीजों को अच्छे चिकित्सा उपकरण देने का केंद्र का कदम सराहनीय : डॉ अजय लेखी
मंत्री रघु शर्मा ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 10 साल से यहां पर बीजेपी के विधायक थे और मंत्री भी थे, लेकिन विकास के नाम पर सिरोही जिला हमेशा पिछड़ा रहा. उनसे पूछना चाहिए कि उन्होंने सिरोही के विकास के लिए क्या किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास में विश्वास नहीं रखती है.