सिरोही. जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. मामलो को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन का पूरा असर आज सिरोही जिले में देखने को मिला. जिले के जिला मुख्यालय, आबूरोड, माउंट आबू, शिवगंज, रेवदर और पिण्डवाड़ा ब्लॉक मे सभी जगह बाजारों मे सन्नाटा पसरा हुआ था. कोई भी घरों से बाहर नहीं निकल रहा था. आवश्यक कार्य से जुड़े लोग ही घरों से बाहर निकलें.
इस दौरान जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद, एसपी हिम्मत अभिलाष लगातार दिनभर मॉनिटरिंग कर रहे थे. जिले के सबसे बड़े शहर आबूरोड में कोरोना का दे देखते ही बनता है की इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव आने और कई संदिग्ध कोरोना मरीजों की मौत के बाद बाजार पूरी तरह से बंद थे.
हिल स्टेशन माउंट आबू में नक्की लेक सहित बाजारों और सभी पर्यटन स्थलों पर विरानी छाई रही. माउंट आबू मे किराणा व्यापारियों ने अपने स्तर पर ही बंद को समर्थन देते हुए अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे.