ETV Bharat / state

सिरोही के आबूरोड में 7 दिन का लगा लॉकडाउन

author img

By

Published : Aug 6, 2020, 6:11 PM IST

सिरोही जिले के आबूरोड में बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर गुरुवार से लेकर 12 अगस्त तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. आबूरोड में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. जिस पर बुधवार को एसडीएम गौरव सैनी ने गुरुवार से लेकर 12 अगस्त तक एक सप्ताह का लॉकडाउन घोषित किया है.

sirohi news, sirohi corona updat
7 दिन का लगा लॉकडाउन

सिरोही. जिले के आबूरोड में बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर गुरुवार से लेकर 12 अगस्त तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. लॉकडाउन का पहला दिन यानि गुरुवार को बाजार में सन्नटा पसरा था. आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी सुबह 6 से 10 बजे तक खुली रही. लेकिन ग्रामीणों को जानकारी नहीं होने से आसपास के सैकड़ों ग्रामीण शहर आ गए. जिसके बाद पुलिस ने वापस भेजा.

7 दिन का लगा लॉकडाउन

गौरतलब है आबूरोड में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. जिसपर बुधवार को एसडीएम गौरव सैनी ने गुरुवार से लेकर 12 अगस्त तक एक सप्ताह का लॉकडाउन घोषित किया है. जिसमें सिर्फ दूध और सब्जियों की दुकानों को सुबह 10 बजे तक छूट दी गई. इसके साथ ही मेडिकल और बैंक सेवाओं को इस लॉकडाउन से दूर रखा गया. लॉकडाउन के पहले दिन ही बाजार में दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. साथ ही पुलिस ने जो दुकानें खुल थी उन्हें बंद भी करवाया. शहर के विभिन्न स्थानों पर बेरिकेड्स लगाए.

पढ़ेंः लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर बेवजह घूमते दिखे लोग, पुलिस ने काटा चालान

एसडीएम गौरव सैनी ने बताया कि आबूरोड में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए यह लॉकडाउन किया गया है. उन्होंने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. लॉकडाउन के दौरान एसडीएम गौरव सैनी, तहसीलदार दिनेश आचार्य, शहर थाने के गनी मोहम्मद और रीको थानाधिकारी राणसिंह सहित अन्य अधिकारी लोगों से घरो में रहने की अपील करते रहे.

सिरोही. जिले के आबूरोड में बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर गुरुवार से लेकर 12 अगस्त तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. लॉकडाउन का पहला दिन यानि गुरुवार को बाजार में सन्नटा पसरा था. आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी सुबह 6 से 10 बजे तक खुली रही. लेकिन ग्रामीणों को जानकारी नहीं होने से आसपास के सैकड़ों ग्रामीण शहर आ गए. जिसके बाद पुलिस ने वापस भेजा.

7 दिन का लगा लॉकडाउन

गौरतलब है आबूरोड में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. जिसपर बुधवार को एसडीएम गौरव सैनी ने गुरुवार से लेकर 12 अगस्त तक एक सप्ताह का लॉकडाउन घोषित किया है. जिसमें सिर्फ दूध और सब्जियों की दुकानों को सुबह 10 बजे तक छूट दी गई. इसके साथ ही मेडिकल और बैंक सेवाओं को इस लॉकडाउन से दूर रखा गया. लॉकडाउन के पहले दिन ही बाजार में दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. साथ ही पुलिस ने जो दुकानें खुल थी उन्हें बंद भी करवाया. शहर के विभिन्न स्थानों पर बेरिकेड्स लगाए.

पढ़ेंः लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर बेवजह घूमते दिखे लोग, पुलिस ने काटा चालान

एसडीएम गौरव सैनी ने बताया कि आबूरोड में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए यह लॉकडाउन किया गया है. उन्होंने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. लॉकडाउन के दौरान एसडीएम गौरव सैनी, तहसीलदार दिनेश आचार्य, शहर थाने के गनी मोहम्मद और रीको थानाधिकारी राणसिंह सहित अन्य अधिकारी लोगों से घरो में रहने की अपील करते रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.