ETV Bharat / state

सवालों के घेरे में राजस्थान पुलिस की नाकाबंदी, फिर पार हुई लाखों की शराब...गुजरात में प्रवेश करते ही पकड़ी गई - सिरोही में नाकाबंदी

एक बार फिर से राजस्थान पुलिस की नाकाबंदी पर सवालों के घेरे में है. सिरोही जिले के कई थानों के सामने से व राजस्थान-गुजरात सीमा पर मौजुद मावल चौकी के सामने से अवैध शराब से भरा ट्रक पार कर गया. जबकि गुजरात सीमा में प्रवेश करते ही उसे पकड़ लिया गया.

illegal liquor news, अवैध शराब सिरोही
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 8:27 PM IST

सिरोही. जिले से सटे गुजरात की अमीर गढ पुलिस ने अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा है. पुलिस ने ट्रक से 34 लाख की कीमत की शराब पकड़ने के साथ ही 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार हरियाणा से अवैध शराब भरकर गुजरात तस्करी कर ले जाई जा रही थी. अवैध शराब से भरा ट्रक राजस्थान के विभिन्न थानो के सामने से गुजरा.सिरोही जिला सीमावर्ती जिला है जहां राजस्थान गुजरात की सीमा लगती है जिले के कई थानों के सामने व आबूरोड रिको थाने की मावल चौकी से भी ट्रक पास हो गया.

राजस्थान से पार हुआ अवैध शराब से भरा ट्रक गुजरात मे प्रवेश करते ही पकड़ा

पढ़ेंः 84 दंगा मामला: कमलनाथ की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, SIT दोबारा करेगी जांच

गौरतलब है कि मावल चौकी प्रदेश की आखरी चौकी है, जहां हमेशा नाकेबंदी पर वाहनो को तलाशी ली जाती है. मावल चौकी से भी ट्रक पास हो गया और जैसे ही करीब 100 मीटर दूर गुजरात सीमा पर प्रवेश करने लगा तो गुजरात पुलिस के अमीर गढ थाना पुलिस ने अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ लिया. पुलिस ने मौके से 34 लाख की शराब और 2 आरोपियों को पकड़ा गया.

पढ़ेंः शराब नहीं देने पर सेल्समैन की गोली मारकर हत्या के 6 आरोपियों को पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने किया पेश

गुजरात पुलिस द्वारा अवैध शराब से भरे ट्रक को प्रवेश करते ही पकडे जाने के बाद राजस्थान पुलिस और सिरोही पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठ रहे हैं.

सिरोही. जिले से सटे गुजरात की अमीर गढ पुलिस ने अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा है. पुलिस ने ट्रक से 34 लाख की कीमत की शराब पकड़ने के साथ ही 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार हरियाणा से अवैध शराब भरकर गुजरात तस्करी कर ले जाई जा रही थी. अवैध शराब से भरा ट्रक राजस्थान के विभिन्न थानो के सामने से गुजरा.सिरोही जिला सीमावर्ती जिला है जहां राजस्थान गुजरात की सीमा लगती है जिले के कई थानों के सामने व आबूरोड रिको थाने की मावल चौकी से भी ट्रक पास हो गया.

राजस्थान से पार हुआ अवैध शराब से भरा ट्रक गुजरात मे प्रवेश करते ही पकड़ा

पढ़ेंः 84 दंगा मामला: कमलनाथ की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, SIT दोबारा करेगी जांच

गौरतलब है कि मावल चौकी प्रदेश की आखरी चौकी है, जहां हमेशा नाकेबंदी पर वाहनो को तलाशी ली जाती है. मावल चौकी से भी ट्रक पास हो गया और जैसे ही करीब 100 मीटर दूर गुजरात सीमा पर प्रवेश करने लगा तो गुजरात पुलिस के अमीर गढ थाना पुलिस ने अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ लिया. पुलिस ने मौके से 34 लाख की शराब और 2 आरोपियों को पकड़ा गया.

पढ़ेंः शराब नहीं देने पर सेल्समैन की गोली मारकर हत्या के 6 आरोपियों को पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने किया पेश

गुजरात पुलिस द्वारा अवैध शराब से भरे ट्रक को प्रवेश करते ही पकडे जाने के बाद राजस्थान पुलिस और सिरोही पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठ रहे हैं.

Intro:फिर पार हुई लाखों की शराब,गुजरात मे प्रवेश करते ही पकड़ी
एंकर एक फिर से सिरोही जिला पुलिस की नाकेबंदी पर सवाल उठ खडा हुआ । जिले के कई थानो के सामने से व राजस्थान -गुजरात सीमा पर मौजुद मावल चौकी के सामने से अवैध शराब से भरा ट्रक गुजरा और गुजरात मे प्रवेश करते ही पकडा गया ।गुजरात के अमीर गढ पुलिस द्वारा अवैध शराब का ट्रक पकडा गया और मौके से 34लाख की शराब और 2आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।
Body:जानकारी के अनुसार हरियाणा से अवैध शराब भरकर गुजरात तस्करी कर ले जाई जा रही थी ।अवैध शराब से भरा ट्रक राजस्थान के विभिन्न थानो के सामने से गुजरा ।सिरोही जिला सीमावर्ती जिला है जँहा राजस्थान गुजरात की सीमा लगती है जिले के कई थानो के सामने व आबूरोड रिको थाने की मावल चौकी से भी ट्रक पार हो गया ।गौरतलब है की मावल चौकी प्रदेश की आखरी चौकी है जँहा हमेशा नाकेबंदी पर वाहनो को तलाशी ली जाती है । मावल चौकी से भी ट्रक पार हो गया और जैसे ही करीब 100फिट दर गुजरात सीमा पर प्रवेश करने लगा तो गुजरात पुलिस के अमीर गढ थाना पुलिस ने अवैध शराब से भरा ट्रक पकड लिया पुलिस ने मौके से 34लाख की शराब और 2आरोपियो को पकडा गया ।
Conclusion:गुजरात पुलिस द्वारा अवैध शराब से भरे ट्रक को प्रवेश करते ही पकडे जाने के बाद राजस्थान पुलिस और सिरोही पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठ खडे है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.