सिरोही. जिले के आबूरोड क्षेत्र के रीको थाना पुलिस ने देर सोमवार देर रात मावल चौकी पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरी एक पिकअप को जब्त किया. वहीं पिकअप से करीब 10 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब भी बरामद की. जानकारी के अनुसार आबूरोड रिको थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक पिकअप में भारी मात्रा में शराब भरकर गुजरात ले जाई जा रही है.
जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीणा के निर्देश पर मावल चौकी पर पुलिस, उप अधीक्षक प्रवीण कुमार व थानाधिकारी सुराराम के नेतृत्व में नाकेबंदी की गई. नाकेबंदी के दौरान एक पिकअप को रुकवा कर तलाशी ली गई, तो उसमें से 112 पेटी अवैध शराब थी. जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये आंकी जा रही है.
पढ़ें: धर्म परिवर्तनः हिन्दू संगठनों ने जताया विरोध, प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
बता दें कि यह शराब फ्रूट के कार्टून की आड़ में गुजरात ले जाई जा रही थी, वहीं पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. कार्रवाई के दौरान मावल चौकी प्रभारी देवाराम मीणा सहित पुलिस के जवान मौके पर मौजूद रहे.