सिरोही. जिले के अनादरा स्थित करोड़ी ध्वज बांध इलाके में पिछले तीन दिनों से एक लकड़बग्घा की मूवमेंट ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. जिसे पकड़ने के लिए वन विभाग के साथ ही स्थानीय ग्रामीण भी लगातार प्रयासरत हैं. बावजूद इसके अभी तक उसे पकड़ा नहीं जा सका है. यही वजह है कि स्थानियों में लकड़बग्घा को लेकर खौफ का माहौल बन गया है और लोग अपने घरों से बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं.
वहीं, वन विभाग की टीम भी लगातार करोड़ी ध्वज इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है, ताकि अविलंब लकड़बग्घे को पकड़ा जा सके. इधर, रविवार को सुबह के दौरान लकड़बग्घा को देखने की बात सामने आई, जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए माउंट आबू से वन विभाग की विशेष टीमों को बुलाया गया है. स्थानियों का कहना है कि लकड़बग्घा पागल हो गया है और लोगों पर हमले कर सकता है. जिसके कारण बहुत से ग्रामीण डरे हुए हैं और वो अपने खेतों में भी नहीं जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - रणथंभोर फोर्ट में बाघिन के बाद बाघ टी 120 का मूवमेंट, वन विभाग अलर्ट
बिछाया जाल, लगाया पिंजरा - तीन दिन से करोड़ी ध्वज में दहशत का पर्याय बन चुके लकड़बग्घा को पकड़ने के लिए रविवार दोपहर में माउंट आबू से वन विभाग की एक विशेष टीम को बुलाया गया. जिसने नाले में घुसे लकड़बग्घा को पकड़ने के लिए जाल लगाया है. साथ ही पिंजरा भी लगाया गया है, ताकि उसे पकड़ कर घने जंगल में छोड़ा जा सके.
माउंट आबू की पहाड़ियों से उतरा नीचे - करोड़ी ध्वज माउंट आबू की तलहटी में बासा एक गांव है. जहां माउंट आबू के जंगलों से होता हुआ एक लकड़बग्घा गांव की आबादी वाले क्षेत्र में आ गया. इसके चलते लोग डरे हुए हैं. लकड़बगघे को पकड़ने लिए वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी भरतसिंह देवड़ा, सहायक वनपाल रामलाल, रमेश कुमार, वनरक्षक लल्लूराम और महेश कुमार मौजूद हैं.