सिरोही. जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के जाम्बुड़ी में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या करने के मामले में (Husband Killed wife with axe in Sirohi) पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था. पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है.
सदर थानाधिकारी प्रवीण आचार्य के अनुसार 1 नवम्बर को नानी देवी पत्नी सोनाराम गरासिया (Husband Arrested in Sirohi Murder case) की खून से सनी लाश उसके घर में मिली थी. उसके गले व हाथ पर कुल्हाड़ी से वार के निशान मिले थे. पुलिस को शव के पास पड़ी हुई कुल्हाड़ी भी मिली थी. घटना के बाद से मृतका का पति फरार था. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
पढ़ें. Murder in Sirohi : पति ने पत्नी की कुल्हाडी मार की हत्या...
इसके बाद मामले में रविवार को पुलिस ने आरोपी पति सोनाराम को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है. जांच अधिकारी सुजानाराम ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी का किसी से अवैध संबंध था. इसके चलते उनका आपस में विवाद होता रहता था. घटना के दिन भी दोनों के बीच बहस हुई थी. विवाद इतना बढ़ गया कि उसने गुस्से में पत्नी की हत्या कर दी.