सिरोही. प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. बुधवार को मौसम का मिजाज फिर बदला और सुबह की फीजां सुहावनी नजर आई. हिल स्टेशन पर लगातार दूसरे दिन पहाड़ बादलों की ओट से घिरे रहे और सुबह से अब तक सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए.
बादलों की आवाजाही से मौसम खुशनुमा बना हुआ है, लेकिन कोरोना के चलते पर्यटकों की संख्या बहुत ही कम है. हर साल हिल स्टेशन पर इस मौसम में हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं, लेकिन इस साल हिल स्टेशन पर सन्नाटा पसरा हुआ है. कुछ लोग ही घूमने और मौसम का मजा लेने माउंट आबू पहुंच रहे हैं.
बुधवार सुबह चंद पर्यटक नक्की लेक पर देखे गए. बारिश के बाद पहाड़ बरबस ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. इस मौसम में माउंट आबू की फिजाएं भी खूबसूरत हो गई हैं.
यह भी पढे़ं : राजधानी में बारिश के बाद सड़कों पर भरा पानी, नगर निगम प्रशासन की खुली पोल
वहीं, इस मौसम पर कोरोना महामारी का ग्रहण लगा हुआ है, क्योंकि पर्यटक माउंट आबू नहीं पहुंच पा रहे हैं. अक्सर इस मौसम का लुत्फ उठाने के लिए हजारों पर्यटक माउंट आबू आते थे, लेकिन इस साल हर जगह सन्नाटा पसरा हुआ है. जिससे पर्यटन व्यवसाय को भी खासा नुकसान हुआ है.