ETV Bharat / state

तौकते चक्रवात: सिरोही में प्रशासन हाई अलर्ट पर, उपखंड स्तर पर बनाये गये कंट्रोल रूम

तौकते चक्रवात (Cyclone Tauktae) को देखते हुए सिरोही में जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. कलेक्टर ने सभी विभागों को मुस्तैद रहने को कहा है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. कोरोना के मद्देनजर अस्पतालों में बिजली और ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित ना हो इसके लिए भी इंतजाम किये जा रहे हैं.

author img

By

Published : May 17, 2021, 4:16 PM IST

cyclone tauktae, cyclone tauktae in rajasthan
राजस्थान में तौकते चक्रवात

सिरोही. तौकते चक्रवाती तूफान (Cyclone Tauktae) से राजस्थान में नुकसान की आशंका को देखते हुए सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने जिला कलेक्टरों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक और प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए. अरब सागर से उठा तौकते तूफान गोवा के तट से टकरा गया है. अब तूफान गुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहा है. गुजरात सीमा से सटे राजस्थान के जिलों में तेज हवाएं और हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई है.

पढ़ें: तौकते चक्रवात : राजस्थान के सभी जिलों में अलर्ट, कलेक्टर्स को चौकस रहने का निर्देश

उपखंड स्तर पर कंट्रोल रूम

सिरोही कलेक्टर भगवती प्रसाद ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा है. उन्होंने किसानों को खेतों में पड़ी हुई फसल के सुरक्षित भंडारण के लिए कहा है. सिरोही में उपखण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम बनाये गये हैं. लगातार मौसम विभाग से अपडेट ली जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार जिले में हल्की व तेज बारिश हो सकती है. तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं. रविवार शाम को माउंट आबू में तेज हवा से एक पेड़ मकान पर गिर गया था.

सिरोही में तौकते चक्रवात को लेकर हाई अलर्ट

विद्युत विभाग अलर्ट पर

कलेक्टर ने विद्युत विभाग को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. विभाग को कई टीमें बनाने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि तूफान आने पर बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चालू रहे. तार या खम्बे टूटने पर जल्द से जल्द उन्हें रिपेयर करके बिजली की बहाली की जा सके. जल संसाधन विभाग को भी आपदा के समय रेस्क्यू में काम आने वाली सामग्री को तैयार रखने के निर्देश दिये गए हैं. जिले में सोमवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं.

कोरोना में अस्पतालों में विशेष इंतजाम के निर्देश

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अस्पतालों में भी विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे की आपात स्थिति में अस्पतालों में ऑक्सीजन और जरूरी दवाइयों की कमी के चलते मरीजों को परेशानी का सामना ना करना पड़े. तेज हवा और बारिश में अक्सर बिजली गुल हो जाती है. ऐसे हालातों से निपटने के लिए अस्पतालों में जनरेटर की व्यवस्था की गई है. जिससे की वेंटिलेटर पर जो मरीज हैं उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. साथ ही अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता को भी बढ़ाया गया है.

सिरोही. तौकते चक्रवाती तूफान (Cyclone Tauktae) से राजस्थान में नुकसान की आशंका को देखते हुए सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने जिला कलेक्टरों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक और प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए. अरब सागर से उठा तौकते तूफान गोवा के तट से टकरा गया है. अब तूफान गुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहा है. गुजरात सीमा से सटे राजस्थान के जिलों में तेज हवाएं और हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई है.

पढ़ें: तौकते चक्रवात : राजस्थान के सभी जिलों में अलर्ट, कलेक्टर्स को चौकस रहने का निर्देश

उपखंड स्तर पर कंट्रोल रूम

सिरोही कलेक्टर भगवती प्रसाद ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा है. उन्होंने किसानों को खेतों में पड़ी हुई फसल के सुरक्षित भंडारण के लिए कहा है. सिरोही में उपखण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम बनाये गये हैं. लगातार मौसम विभाग से अपडेट ली जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार जिले में हल्की व तेज बारिश हो सकती है. तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं. रविवार शाम को माउंट आबू में तेज हवा से एक पेड़ मकान पर गिर गया था.

सिरोही में तौकते चक्रवात को लेकर हाई अलर्ट

विद्युत विभाग अलर्ट पर

कलेक्टर ने विद्युत विभाग को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. विभाग को कई टीमें बनाने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि तूफान आने पर बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चालू रहे. तार या खम्बे टूटने पर जल्द से जल्द उन्हें रिपेयर करके बिजली की बहाली की जा सके. जल संसाधन विभाग को भी आपदा के समय रेस्क्यू में काम आने वाली सामग्री को तैयार रखने के निर्देश दिये गए हैं. जिले में सोमवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं.

कोरोना में अस्पतालों में विशेष इंतजाम के निर्देश

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अस्पतालों में भी विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे की आपात स्थिति में अस्पतालों में ऑक्सीजन और जरूरी दवाइयों की कमी के चलते मरीजों को परेशानी का सामना ना करना पड़े. तेज हवा और बारिश में अक्सर बिजली गुल हो जाती है. ऐसे हालातों से निपटने के लिए अस्पतालों में जनरेटर की व्यवस्था की गई है. जिससे की वेंटिलेटर पर जो मरीज हैं उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. साथ ही अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता को भी बढ़ाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.