सिरोही. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार की ओर से लगातार कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. लेकिन जब तक जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाएंगे, कोरोना संक्रमण के मामले ऐसे ही सामने आते रहेंगे. सिरोही जिले के अनादरा थाना क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक हेड कांस्टेबल शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाता नजर आ रहा है.
पढ़ें- CM गहलोत ने लोगों से की लॉकडाउन के नियमों की पालना करने की अपील, केंद्र सरकार पर भी साधा निशाना
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार सिरोही जिले के अनादरा थाना क्षेत्र के पोसितरा में शुक्रवार को एक शादी समारोह था. इस समारोह में लोगों की ओर से कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. लोग शादी समारोह में बिना मास्क के नजर आए और सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई. लेकिन, इस समारोह में हैरानी तब हुई जब अनादरा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल शादी समारोह में पहुंचा.
वीडियो हुआ वायरल
बता दें, हेड कांस्टेबल गणेशाराम इस शादी समारोह में शामिल हुआ और डांसर के डांस पर पैसे उड़ाने लगा. वहीं, गणेशाराम बाकायदा खाकी वर्दी पहनकर डांसर पर पैसे उड़ाता नजर आया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
तहसीलदार ने बंद करवाई थी शादी
वहीं, इससे पहले जब इस शादी समारोह की जानकारी रेवदर तहसीलदार जितेन्द्र सिंह को मिली तो वे मौके पर पहुंचे और जुर्माना वसूल कर शादी को बंद करवा दिया था. साथ ही तहसीलदार ने लोगों को भी वहां से हटा दिया. लेकिन, तहसीलदार जैसे ही मौके से रवाना हुए तो शादी वाले परिवार ने अपने दोस्त हेड कांस्टेबल गणेशाराम को वहां बुला लिया.
हेड कांस्टेबल को किया निलंबित
इसके बाद फिर से कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ी. वहीं, मामले की जानकारी जब पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टाक को मिली तो उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया. साथ ही एसपी ने हेड कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.