सिरोही. गुरुवार को रोहिड़ा थाना क्षेत्र में युवक का अधजला शव मिला. जिसपर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंकर जांच की और शव के शिनाख्त के प्रयास किए. जिसके बाद मृतक युवक की पहचान पिण्डवाड़ा निवासी पंकज सुथार के रूप में हुई. जो दो दिन से घर से लापता था. प्रथम दृष्टया पुलिस ने युवक का अपहरण और हत्या के बाद शव को खाई मे फेंकने और उसे जलाने का मामला मान रही है.
उधर मामले को लेकर परिजनों और ग्रामीणों मे रोष देखा जा रहा है. आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ग्रामीण पिण्डवाड़ा थाने के बाहर घेराव कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
पढ़ें: सिरोही: रेवदर में 39 ग्राम पंचायतों में हुए चुनाव का रिजल्ट.. देखिए पूरी लिस्ट
इसके बाद पंकज का शव गुरूवार को रोहिड़ा थाना क्षेत्र में पहाडियों में बकरी चरा रहे चरावाह को मिला. चरावाह ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर रोहिड़ा थानाधिकारी हरिओम मीणा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.
साथ ही फोरेसिंक टीम और सिरोही एसपी कल्याणमल मीणा सहित अन्य लाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. फिलहाल, पंकज के शव को पिण्डवाड़ा की मोर्चरी में रखवाया गया है. उधर परिजन और ग्रामीण शव को लेने से इनकार कर रहे हैं. ग्रामीण पिण्डवाडा थाना के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. परिजनों की मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.