ETV Bharat / state

रुक-रुक कर हो रही बारिश से मूंगफली की फसल खराब, अब मुआवजे की मांग कर रहे हैं किसान

author img

By

Published : Jul 10, 2023, 7:16 AM IST

Updated : Jul 10, 2023, 7:50 AM IST

कहते हैं बारिश किसानों को खुशी देती है तो वहीं अति बारिश मुसीबत बन जाती है. ऐसा ही कुछ सिरोही जिले में देखने को मिल रही है. किसान मूंगफली की अच्छी फसल की उम्मीद में थे परंतु रुक रुक कर हो रही बारिश से मूंगफली की फसल खराब हो गई, इससे किसानों की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया है.

बारिश से मूंगफली की फसल ख़राब
बारिश से मूंगफली की फसल ख़राब
रुक-रुक कर हो रही बारिश से मूंगफली की फसल खराब

सिरोही. जिले के रेवदर उपखंड क्षेत्र के कई गांवों में शनिवार देर रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश से खेतों में लगी मूंगफली के दाने काले पड चुके हें. जिसके चलते फसल बर्बाद हो गई है. बारिश से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. मंडार, वडवज, रायपुर, निम्बज सहित दर्जनों गांवों में इस साल मूंगफली की अच्छी फसल खेतों में लहलहा रही थी. जिसके बाद किसानों को लगने लगा था कि इस बार की फसल से अच्छा मुनाफा होगा. लेकिन मौसम की मार के आगे अपने आप को किसान बेसहारा महसूस कर रहे हैं. अब उन्हें शासन प्रशासन से उम्मीद है कि प्रशासन से कुछ राहत मिल जाए.

किसान नेता सुजान सिंह वडवज ने बताया की मूंगफली की फसल को खेत से खलिहान तक लाए और जब उनका दाना निकालने का समय आया तो वह काली एवं बे-रंग निकली. ऐसे ही मूंगफली की फसल खेतों में उखड़ी पड़ी होने से भीग गई थी. उसका दाना भी काला पड़ गया है. जिससे उसकी गुणवत्ता भी घट गई साथ ही लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. मूंगफली की पूरी फसल अंकुरित हो गई है. अब उसे खाद बीज के उधार लिए रुपए वापसी की चिंता सताने लगी है.

वही मूंगफली की खराब हुई फसल का किसानों ने सर्वे करवाकर फसल बीमा कंपनी से मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने बताया की रेवदर उपखण्ड में 10 हज़ार बीघा से ज्यादा भूमि पर मूंगफली की फसल बोई गई थी जो अब मौसम की मार के आगे खराब हो गई हैं. किसानो को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. अब उन्हें सरकार से मुआवजे की दरकार है.

पढ़ें हाड़ौती में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से 86000 हेक्टेयर में नुकसान, सबसे ज्यादा नुकसान गेहूं को

रुक-रुक कर हो रही बारिश से मूंगफली की फसल खराब

सिरोही. जिले के रेवदर उपखंड क्षेत्र के कई गांवों में शनिवार देर रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश से खेतों में लगी मूंगफली के दाने काले पड चुके हें. जिसके चलते फसल बर्बाद हो गई है. बारिश से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. मंडार, वडवज, रायपुर, निम्बज सहित दर्जनों गांवों में इस साल मूंगफली की अच्छी फसल खेतों में लहलहा रही थी. जिसके बाद किसानों को लगने लगा था कि इस बार की फसल से अच्छा मुनाफा होगा. लेकिन मौसम की मार के आगे अपने आप को किसान बेसहारा महसूस कर रहे हैं. अब उन्हें शासन प्रशासन से उम्मीद है कि प्रशासन से कुछ राहत मिल जाए.

किसान नेता सुजान सिंह वडवज ने बताया की मूंगफली की फसल को खेत से खलिहान तक लाए और जब उनका दाना निकालने का समय आया तो वह काली एवं बे-रंग निकली. ऐसे ही मूंगफली की फसल खेतों में उखड़ी पड़ी होने से भीग गई थी. उसका दाना भी काला पड़ गया है. जिससे उसकी गुणवत्ता भी घट गई साथ ही लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. मूंगफली की पूरी फसल अंकुरित हो गई है. अब उसे खाद बीज के उधार लिए रुपए वापसी की चिंता सताने लगी है.

वही मूंगफली की खराब हुई फसल का किसानों ने सर्वे करवाकर फसल बीमा कंपनी से मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने बताया की रेवदर उपखण्ड में 10 हज़ार बीघा से ज्यादा भूमि पर मूंगफली की फसल बोई गई थी जो अब मौसम की मार के आगे खराब हो गई हैं. किसानो को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. अब उन्हें सरकार से मुआवजे की दरकार है.

पढ़ें हाड़ौती में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से 86000 हेक्टेयर में नुकसान, सबसे ज्यादा नुकसान गेहूं को

Last Updated : Jul 10, 2023, 7:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.