सिरोही. जिले के आबूरोड पर स्थित ब्रह्मकुमारी संस्थान में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें झारखंड राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू शिरकत करने पहुंचीं. जहां उन्होंने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत का संविधान देश के बच्चों को सम्पूर्ण शिक्षा का अधिकार प्रदान करता है. साथ ही कहा कि जिस समाज में मूल्य नहीं है वह समाज सभ्य नहीं बन सकता.
उन्होंने कहा कि भारतीय शिक्षा का इतिहास भारत की संस्कृति और सभ्यता का भी इतिहास है. प्राचीन काल की शिक्षा से भारत विश्व गुरू के रूप में प्रतिस्थापित रहा है. एक समय ऐसा भी था, जब हमारे देश में नालन्दा जैसे शिक्षण संस्थान से पढ़ने वाले छात्र मूल्यों को भी तरजीह देते थे, लेकिन आज लोगों के अन्दर मूल्यों का समाप्त होना चिंताजनक है. यदि समाज में मूल्य नहीं होंगे तो अच्छे समाज की परिकल्पना कठिन हो जायेगी. ब्रह्माकुमारीज संस्थान पिछले 84 वर्षों से समाज में नैतिकता के लिए कार्य कर रहा है.
कार्यक्रम में यशवन्तराव चौहान मुक्त विद्यापीठ के निदेशक जयदीप निकम ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्था के शिक्षा प्रभाग द्वारा जो कोर्सेस चलाए जा रहे है. इसमें बहुत सारे विषयों का समावेश है. जिससे मनुष्य महान बन सकता है. वहीं ज्ञान सरोवर की निदेशिका डॉ. बीके निर्मला ने कहा कि बड़ी संख्या में युवाओं ने मूल्यों की डिग्री हासिल की है. आज जरूरत है कि ऐसी शिक्षा व्यवस्था को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाए.