सिरोही. जिला कोविड हॉस्पिटल से पहला कोरोना पॉजिटिव केस को रिकवर करके शुक्रवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है. यह वही केस है, जो सबसे पहले रामपुरा के नवाखेड़ा गांव में मिला था.
नवाखेड़ा गांव में बीते 6 मई को जिला का पहला पॉजिटिव मिला था. पॉजिटिव युवक के हौसले और हिम्मत के आगे कोरोना ने घुटने टेक दिए और 14 दिन बाद ही युवक सही सलामत अपने घर लौट आया. घर पहुंचने पर परिजनों ने युवक की आरती उतार घर में प्रवेश करवाया.
पढ़ेंः जयपुर: कालवाड़ थाना क्षेत्र में कोरोना संदिग्ध मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने SMS अस्पताल भेजा
सिरोही जैसे पिछड़े और छोटे जिले के लिए यह एक बड़ी जीत है, जो लोगों में यह विश्वास पैदा करेगी कि कोरोना हार सकता है, बशर्ते सावधानी और आत्मविश्वास रखें. साथ ही उनमे एक नया विश्वास भी जगाएगी कि सिरोही में कोरोना का उपचार भी हो सकता है. सीमित संसाधनों के बीच यह कामयाबी चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
वहीं जिले में फैल रहे कोरोना को हराने के प्रति लोगों में जज्बा और बढ़ता है. जब जिले की चिकित्सा टीम कोरोना जैसी महामारी का इलाज करने में सक्षम है. यह युवक इसका पहला उदाहरण है. वहीं जिले में अन्य चार शुरू के मरीजों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.
पढ़ेंः 23 मई से 55 मार्गों पर चलेगी राजस्थान रोडवेज की बसें, जानिए किन मार्गों पर चलेगी बसें...
कोरोना चिकित्सालय से जब पहले कोरोना रिकवर केस को डिसचार्ज किया गया, तो स्थानीय विधायक संयम लोढ़ा ने उसे पुष्प गुच्छ भेंट किया. इस दौरान मौजूद सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार, पीएमओ डॉ. बीएल ग्रोवर और चिकित्सा और मेडिकल स्टाफ को बधाई दी. वहीं घर पहुंचने पर ग्रामीण और परिजनों ने भी स्वागत किया और युवक के इस हौंसले को सलाम किया.