सिरोही. जिले की पर्वतीय पर्यटन नगरी माउंट आबू में देर रात को आगजनी की घटना देखने को मिली. यह घटना माउंट आबू के पोस्ट ऑफिस तिराहे पर हुई. पुलिस को देर रात सूचना मिली कि पोस्ट ऑफिस तिराहे पर खड़ी बाइकों में आग लग गई है जिसकी सूचना मिलते ही ड्यूटी ऑफिसर लहर चंद जोशी और चालक सुभाष मौके पर पहुंचे. वहां पर पांच मोटरसाइकिलें खड़ी थीं जिनमें से तीन बाइकों से लपटें उठ रहीं थीं. पुलिस दो बाइकों को दूर हटा लिया जिससे उनमें आग लगने से बच गई.
यह भी पढ़े: राजसमंदः श्वान की हिम्मत के आगे हारा पैंथर, जान बचाकर भागा
वहीं, इस पूरी घटना में तीन बाइक जलकर राख हो गई. वहीं सूचना मिलते ही माउंट आबू नगर पालिका के दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. जानकारी के मुताबिक यह सभी बाइक टैक्सी के उपयोग में ली जाती थी जो कि रात को पोस्ट ऑफिस तिराहे पर पार्क की गई थी जिनमें अचानक आग लग गई. वहीं अब मामले को लेकर माउंट आबू पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
जयपुर में सड़क धंसने से 20 फीट गड्ढे में गिरा ऑटो, दो लोग घायल
जयपुर में चौमू सर्किल हाउस के पास सड़क धंस गई, जिसकी वजह से 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया. जिसमें एक ऑटो जा गिरा, जिसके चलते ऑटो चालक और ऑटो में सवार एक महिला हादसे में घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ऑटो चालक की स्थिति नाजुक बनी हुई है, जबकि महिला की हालत में सुधार है. फिलहाल, पुलिस ने बैरिकेट्स लगाकर रास्ते पर वाहनों के आवागमन को बंद कर दिया है.