सिरोही. जिले के आबूरोड स्थित तलहटी में गुरुवार को मार्केट की अस्थाई (fire in temporary shops in Sirohi) दुकानों में आग लगने से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को स्थानीय विधायक जगसीराम कोली घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ितों को (MLA gave assurance of compensation to victims) आवश्यक मुआवजा देने का आश्वासन दिया.
लोगों ने आग लगने की वजह विधुत निगम की लापरवाही बताई. दरअसल गुरुवार दोपहर 2 बजे तलहटी में शांतिवन के सामने बनी कच्ची अस्थाई दुकानों की मार्केट में आग लग गई थी. आग की चपेट में 8 दुकानें सहित 15 ठेले जलकर खाक हो गए. आग लगने से दुकानदारों को लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इन दुकानों में गरीब तबके के व्यापारी अपना रोजगार चलाते थे. ऐसे में अब उनके रोजगार पर भी संकट आ पड़ा है. कई दुकानदार तो पैसे उधार लेकर अपनी दुकान का सामान लाए थे. अब इस घटना के बाद से उन्हें भारी परेशानियों एवं नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें: Fire in Kota: दुकान में लगी आग, लाखों रुपए का नुकसान
शुक्रवार को स्थानीय विधायक जगसीराम कोली, पालिका अध्यक्ष मगनदान चारण, भाजपा एससी मोर्चा की प्रदेश मंत्री सुरेश सिंदल, और महामंत्री प्रवीण राठौड़ तलहटी पहुंचे जहां संयुंक्त व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने आग लगने से प्रभावित लोगों के बारे में जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी. इस घटना से प्रभावित लोगों ने सरकार से मुआवजे की मांग की, जिसके बाद विधायक ने पीड़ितों को (MLA gave assurance of compensation) जिला प्रशासन और सरकार की ओर से जल्द से जल्द मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया.