सिरोही. सरूपगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को अवैध तरीके से गांजे की खेती कर रहे एक किसान को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने मौके से गांजे के 100 पौधे भी बरामद किए हैं. वहीं, पुलिस ने एनडीपीसीएक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
थानाप्रभारी भंवरलाल सिरवी ने बताया कि, मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि, सरूपगंज कस्बे के बाईपास रोड पर उपतहसील के पिछे एक खेत में गांजे की खेती की जा रही है. जिसकी सूचना मिलते ही वो एएसआई मंगलसिंह, कांस्टेबल ऋषिकेश, मोहनलाल और मोरमुकुट के साथ मौके पर पहुंचे और खेत की तलाशी ली. इस दौरान खेत में खड़े बड़े पेड़ों के किनारे गांजे के पौधे उगे हुए दिखाई दिए. खेत में उगे इन गांजे के पौधों पर फूल आऐ हुए थे. वहीं, मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस उपअधीक्षक किशोर सिंह चौहान भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने जब जगाराम से खेती करने का अनुज्ञापत्र मांगा तो, उसने होने से मना कर दिया. जिसपर पुलिस ने गांजे के सौ पौधों को बरामद कर आरोपी जगाराम को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ेंः सिरोही: श्रमिकों के लिए वरदान साबित हो रही है मनरेगा, अब तक 70,000 को मिला रोजगार
गौरतलब है कि, गांजे के मादक पदार्थ होने के कारण किसान बिना अनुमति के इसकी खेती नहीं कर सकता. गांजे की खेती के लिए वैध अनुमति होना आवश्यक है. लेकिन जगाराम बिना किसी से अनुमति लिए गांजे की खेती कर रहा था, जो अपराध की श्रेणी में आता है.