ETV Bharat / state

आबूरोड नगरपालिका का हाल बेहाल, दो सालों से नहीं हो पाई EO की पोस्टिंग

सिरोही जिले के आबूरोड नगरपालिका में दो सालों से ईओ की स्थाई पोस्टिंग नहीं हो पाई (abu road municipal corporation) है. जिससे आबूरोड नगर पालिका का हाल बेहाल चुका है.

EO crisisi in abu road municipal corporation
आबूरोड नगरपालिका
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 12:11 PM IST

सिरोही. जिले की सबसे बड़ी नगर पालिका आबूरोड (abu road municipal corporation) में नया बोर्ड बने के दो वर्ष बाद भी अबतक स्थाई ईओ की पोस्टिंग नहीं हो पाई है. जिससे आबूरोड नगर पालिका का हाल बेहाल हो चुका है. राज्य सरकार ने बीते दो सालों में 18 ईओ लगाए और बदले गए हैं. इसके कारण आबूरोड नगरपालिका की जनता की मूलभूत काम तक अटके पड़े हैं. साथ ही सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का पलिता भी लग रहा है. फिलहाल तहसीलदार रायचंद देवासी को ईओ का अतिरिक्त पदभार दिया गया है.

नगर पालिका अध्यक्ष मगनदान चारण ने कांग्रेस और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आबूरोड शहर की कांग्रेस की आपसी राजनीती के चक्कर में राज्य सरकार की ओर से लगातार ईओ लगाए और हटाए जा रहे है. एक गुट पोस्टिंग करवाता है तो दूसरा गुट जाकर उसे हटाता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस रवैय से शहर की जनता को भारी नुकसान हो रहा है. लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा की ईओ के साथ साथ एईएन, जेईएन, एसआई, जमादार सहित विभिन्न पद रिक्त हैं. जिसके चलते रोजमर्रा के कार्य भी अटके हुए पड़े हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की प्रशासन शहरों के संग अभियान में कोई अधिकारीयों के अभाव में कोई कार्य नहीं हो रहे हैं.

नगरपालिका अध्यक्ष मगनदान चारण

पढ़ें: सिरोही : नगर पालिका चुनाव से पहले EO का पद खाली, नहीं मिल पा रहा है लोगों को एनओसी

नेता प्रतिपक्ष कांतिलाल परिहार ने बताया कि आबूरोड नगरपालिका में स्थाई ईओ की पोस्टिंग को लेकर राज्य सरकार को अवगत करवाया गया है, ताकि शहर की जनता को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके. कांग्रेसी पार्षद नरगिस कायमखानी कहा कि पूरे मामले को लेकर सिरोही विधायक संयम लोढ़ा की ओर से विधानसभा में भी मामला उठाया गया था जिसके बाद भी सरकार की ओर से अब तक कोई स्थाई ईओ की पोस्टिंग नहीं हुई है. ईओ के अभाव में लोगों को नक्शा, नामन्तरण सम्बंधित कार्यों में भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

700 से ज्यादा आवेदन 76 को पट्टे: राज्य सरकार की ओर से प्रदेश की जनता को लाभ देने के लिए प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाया जा रहा है पर आबूरोड में यह धरातल पर नहीं उतर पाया है. जिससे जनता इस अभियान से अभी तक वंचित है. पालिका में ईओ, भुमि शाखा से जुड़े अधिकारी और एईएन, जेईएन की पोस्ट खाली है ऐसे में लोगों को पट्टे नहीं मिल रहे हैं. पालिका में कुल 40 वार्डों में 700 लोगों ने पट्टे का आवेदन किया है. जिसमें अबतक सिर्फ 76 लोगों को पट्टे दिए गए हैं. ऐसे में राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना को आबूरोड में पलिता लग रहा है.

पढ़ें: आबूरोड नगर पालिका की बड़ी लापरवाही, बहुउपयोगी मशीनरी कबाड़ में तब्दील

कांग्रेस में बने दो गुट- पूरे मामले में भाजपा ने आरोप लगाया कि शहर में कांग्रेस के दो गुट बने हुए हैं. जिसको लेकर शहर की जनता को परेशान किया जा रहा है और स्थाई ईओ की पोस्टिंग नहीं हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि एक गुट ईओ की पोस्टिंग करवाता है तो दूसरा गुट जाकर 15 दिन के भीतर ही उस अधिकारी को या तो ट्रांसफर किया जाता है या एपीओ किया जाता है. कांग्रेस की इस गुटबाजी में शहर की जनता पिस रही है.

विधानसभा में उठ चुका है मामला: आबूरोड नगरपालिका में अधिकारियों की कमी को लेकर सिरोही विधायक और मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा विधानसभा में मामला उठा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है.

सिरोही. जिले की सबसे बड़ी नगर पालिका आबूरोड (abu road municipal corporation) में नया बोर्ड बने के दो वर्ष बाद भी अबतक स्थाई ईओ की पोस्टिंग नहीं हो पाई है. जिससे आबूरोड नगर पालिका का हाल बेहाल हो चुका है. राज्य सरकार ने बीते दो सालों में 18 ईओ लगाए और बदले गए हैं. इसके कारण आबूरोड नगरपालिका की जनता की मूलभूत काम तक अटके पड़े हैं. साथ ही सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का पलिता भी लग रहा है. फिलहाल तहसीलदार रायचंद देवासी को ईओ का अतिरिक्त पदभार दिया गया है.

नगर पालिका अध्यक्ष मगनदान चारण ने कांग्रेस और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आबूरोड शहर की कांग्रेस की आपसी राजनीती के चक्कर में राज्य सरकार की ओर से लगातार ईओ लगाए और हटाए जा रहे है. एक गुट पोस्टिंग करवाता है तो दूसरा गुट जाकर उसे हटाता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस रवैय से शहर की जनता को भारी नुकसान हो रहा है. लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा की ईओ के साथ साथ एईएन, जेईएन, एसआई, जमादार सहित विभिन्न पद रिक्त हैं. जिसके चलते रोजमर्रा के कार्य भी अटके हुए पड़े हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की प्रशासन शहरों के संग अभियान में कोई अधिकारीयों के अभाव में कोई कार्य नहीं हो रहे हैं.

नगरपालिका अध्यक्ष मगनदान चारण

पढ़ें: सिरोही : नगर पालिका चुनाव से पहले EO का पद खाली, नहीं मिल पा रहा है लोगों को एनओसी

नेता प्रतिपक्ष कांतिलाल परिहार ने बताया कि आबूरोड नगरपालिका में स्थाई ईओ की पोस्टिंग को लेकर राज्य सरकार को अवगत करवाया गया है, ताकि शहर की जनता को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके. कांग्रेसी पार्षद नरगिस कायमखानी कहा कि पूरे मामले को लेकर सिरोही विधायक संयम लोढ़ा की ओर से विधानसभा में भी मामला उठाया गया था जिसके बाद भी सरकार की ओर से अब तक कोई स्थाई ईओ की पोस्टिंग नहीं हुई है. ईओ के अभाव में लोगों को नक्शा, नामन्तरण सम्बंधित कार्यों में भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

700 से ज्यादा आवेदन 76 को पट्टे: राज्य सरकार की ओर से प्रदेश की जनता को लाभ देने के लिए प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाया जा रहा है पर आबूरोड में यह धरातल पर नहीं उतर पाया है. जिससे जनता इस अभियान से अभी तक वंचित है. पालिका में ईओ, भुमि शाखा से जुड़े अधिकारी और एईएन, जेईएन की पोस्ट खाली है ऐसे में लोगों को पट्टे नहीं मिल रहे हैं. पालिका में कुल 40 वार्डों में 700 लोगों ने पट्टे का आवेदन किया है. जिसमें अबतक सिर्फ 76 लोगों को पट्टे दिए गए हैं. ऐसे में राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना को आबूरोड में पलिता लग रहा है.

पढ़ें: आबूरोड नगर पालिका की बड़ी लापरवाही, बहुउपयोगी मशीनरी कबाड़ में तब्दील

कांग्रेस में बने दो गुट- पूरे मामले में भाजपा ने आरोप लगाया कि शहर में कांग्रेस के दो गुट बने हुए हैं. जिसको लेकर शहर की जनता को परेशान किया जा रहा है और स्थाई ईओ की पोस्टिंग नहीं हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि एक गुट ईओ की पोस्टिंग करवाता है तो दूसरा गुट जाकर 15 दिन के भीतर ही उस अधिकारी को या तो ट्रांसफर किया जाता है या एपीओ किया जाता है. कांग्रेस की इस गुटबाजी में शहर की जनता पिस रही है.

विधानसभा में उठ चुका है मामला: आबूरोड नगरपालिका में अधिकारियों की कमी को लेकर सिरोही विधायक और मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा विधानसभा में मामला उठा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.