सिरोही. जिले के आबूरोड नगरपालिका चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए. आबूरोड नगरपालिका चुनाव में मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. चुनाव में कुल 72.39 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद प्रशासन ने भी राहत की सांस ली.
जिले के सबसे बड़े शहर आबूरोड में नगरपालिका के 40 वार्डों के लिए चुनाव संपन्न हुए. चुनाव को लेकर सुबह से ही लोगों में उत्साह देखा गया. सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर लम्बी कतारें लगनी शुरू हो गईं. कोविड-19 के चलते 40 वार्डों के लिए 77 बूथ बनाए गए थे. वहीं चुनावी में किसी प्रकार की गड़बडी ना हो, उसको लेकर के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. करीब 600 से अधिक जवानों का जाप्ता तैनात किया गया था.
पढ़ें- 21 जिलों में सभी जिला प्रमुख साक्षर, 50 प्रतिशत डिग्री धारी, 222 प्रधानों में 220 साक्षर
वहीं मतदान केन्द्रों पर जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल, एसपी हिम्मत अभिलाष टांक लगातार निरक्षण कर रहे थे. शाम 5 बजे तक मतदान का दौर जारी रहा. कुल 37761 मतों में से 27261 लोगों ने मताधिकार काप्रयोग किया. कुल 72.39 प्रतिशत मतदान रहा. चुनाव में कई तस्वीरें देखने को मिली, जहां दूल्हे ने वोट डाला तो वार्ड 31 में एक कोरोना पॉजिटिव ने पीपीई किट पहनकर मतदान किया. वहीं चुनावों को लेकर युवाओं से बुजुर्गों तक में उत्साह देखा गया.