ETV Bharat / state

सिरोही : 12 पंचायतों में 68.33 प्रतिशत रहा मतदान, रिजल्ट जानें... - शिवगंज पंचायत समिति चुनाव

सिरोही में शिवगंज पंचायत समिति क्षेत्र के 12 ग्राम पंचायतो में रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ. इस बीच चुनावों को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया. सुबह से ही मतदाता लंबी-लंबी कतारों में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने में जुटे हुए थे. इस दौरान कुल पंचायतों में हुए मतदान का प्रतिशत 68 .33 दर्ज किया गया.

सिरोही की खबर, Sirohi news
12 पंचायतों में 68.33 प्रतिशत रहा मतदान
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 10:43 PM IST

सिरोही. जिले में रिटर्निंग अधिकारी भागीरथ चौधरी के निर्देशन में कराए गए शिवगंज पंचायत समिति क्षेत्र के 12 ग्राम पंचायतों में रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ. इस बीच ग्रामीण इलाकों के मतदाताओं में गांव की सरकार चुनने को लेकर खासा उत्साह देखा गया. वहीं, इन पंचायतों में कुल मिलाकर 68.33 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. इस दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था.

12 पंचायतों में 68.33 प्रतिशत रहा मतदान

शिवगंज पंचायत समिति के 12 ग्राम पंचायतों के घोषित परिणाम

ग्राम पंचायतविजयी सरपंच के नाम
उथमण ग्राम पंचायतवैरसिंह देवड़ा
केसरपुरा ग्राम पंचायतरुपाराम मीणा
ओड़ा ग्राम पंचायतभगाराम प्रजापत
रुखाड़ा ग्राम पंचायत तेजाराम
अंदौर ग्राम पंचायत मोहन कंवर
आल्पा ग्राम पंचायत नारायणलाल
पोसालिया ग्राम पंचायतरेखा कंवर
जोगापुरा ग्राम पंचायत छेल सिंह
नारादरा ग्राम पंचायत वेलाराम
मनादरा ग्राम पंचायतसुमित्रा देवी
रोवाड़ा ग्राम पंचायतपरबत सिंह
कैलाशनगर ग्राम पंचायततेजाराम

सिरोही. जिले में रिटर्निंग अधिकारी भागीरथ चौधरी के निर्देशन में कराए गए शिवगंज पंचायत समिति क्षेत्र के 12 ग्राम पंचायतों में रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ. इस बीच ग्रामीण इलाकों के मतदाताओं में गांव की सरकार चुनने को लेकर खासा उत्साह देखा गया. वहीं, इन पंचायतों में कुल मिलाकर 68.33 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. इस दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था.

12 पंचायतों में 68.33 प्रतिशत रहा मतदान

शिवगंज पंचायत समिति के 12 ग्राम पंचायतों के घोषित परिणाम

ग्राम पंचायतविजयी सरपंच के नाम
उथमण ग्राम पंचायतवैरसिंह देवड़ा
केसरपुरा ग्राम पंचायतरुपाराम मीणा
ओड़ा ग्राम पंचायतभगाराम प्रजापत
रुखाड़ा ग्राम पंचायत तेजाराम
अंदौर ग्राम पंचायत मोहन कंवर
आल्पा ग्राम पंचायत नारायणलाल
पोसालिया ग्राम पंचायतरेखा कंवर
जोगापुरा ग्राम पंचायत छेल सिंह
नारादरा ग्राम पंचायत वेलाराम
मनादरा ग्राम पंचायतसुमित्रा देवी
रोवाड़ा ग्राम पंचायतपरबत सिंह
कैलाशनगर ग्राम पंचायततेजाराम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.