सिरोही. वीडीओ भर्ती परीक्षा (RSMSSB VDO Exam 2021) में पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है. सोमवार को पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया था, तो मंगलवार को एक और मुन्नाभाई को पकड़ा गया जो किसी अन्य अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहा था.
जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय स्थित इमान्युअल स्कूल में वीक्षक द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि एक अभ्यर्थी जो परीक्षा दे रहा है, उसका चेहरा आधार कार्ड और प्रवेश कार्ड में मैच नहीं कर रहा है. जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और परीक्षा समाप्त होने के तुरंत बाद आरोपी को धर दबोचा.
पढ़ें: SDM Helped Injured in Chittorgarh : कार ने बाइक को मारी टक्कर, SDM ने स्वयं घायल को पहुंचाया अस्पताल
आरोपी जालोर जिले का झाब निवासी जगदीश कुमार विश्नोई है, जो जालोर के दातिवास पुनासा निवासी प्रकाश गोदारा के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. आरोपी से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है. यह कार्रवाई कोतवाली थानाधिकारी राजेंद्र राजपुरोहित के नेतृत्व में की गई.
पढ़ें: Death due to electric shock : कनेक्शन काटने गए तकनीकी सहायक की करंट लगने से मौत
जिला मुख्यालय पर ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा आयोजित की जा रही है. पुलिस लगातार कई पाबंदिया और कड़ी निगरानी रख रही है ताकि निष्पक्ष रूप से परीक्षा आयोजित की जाए. एसपी धर्मेंद्र सिंह द्वारा पुलिस टीमों को अलग अलग परीक्षा केंद्रों पर तैनात की गई हैं.