सिरोही. जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के तलहटी में किराए के मकान में रहने वाले युवक का मकान के नीचे शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली.
घटना की गंभीरता को देखते हुए माउंट आबू सीओ प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआवना किया. मृतक मावाराम तलहटी में मजदूरी का कार्य करता था और रूम किराए पर लेकर अकेला रहता था.
पढ़ेंः जयपुर: तालकटोरा में तैरता मिला युवक का शव, फैली सनसनी
पुलिस ने मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी, जिस पर पंचदेवल से परिजन पहुंचे. परिजनों ने युवक की मौत पर संदेह जताया है. पुलिस ने परिजनों से समझाइश की और करीब 12 घंटे बाद परिजन शव उठाने पर राजी हुए. मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा. पुलिस परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आगे की जांच करेगी.