ETV Bharat / state

सिरोही : तस्करों और बरलूट पुलिस की सांठगांठ आई सामने, थानाधिकारी सहित तीन कांस्टेबल निलंबित

सिरोही में बरलूट पुलिस और तस्करों की संलिप्तता का मामला सामने आया है. जिसके बाद एसपी ने थानाधिकारी सहित तीन कांस्टेबल को निलंबित कर दिया.

Barloot SHO suspended, Sirohi news
सिरोही में बरलूट पुलिस और तस्करों की संलिप्तता
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 3:11 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 3:58 PM IST

सिरोही. जिले में तीन दिन पहले बरलूट थाना क्षेत्र में डोडा पोस्त को लेकर हुई कार्रवाई में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जिले के एसपी धर्मेंद्र सिंह ने तस्करों और बरलूट पुलिस के बीच गठबंधन का खुलासा किया है. मामला सामने आया कि बरलूट थानाधिकारी व कांस्टेबलों ने मिलकर तस्कर को मौके से भगा दिया.

तस्करों और पुलिस की मिलीभगत का खुलासा होने के बाद थानाधिकारी सहित तीन कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है. एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को बरलूट थानाधिकारी ने सूचना दी कि डोडा पोस्ट से भरी गाड़ी पकड़ी. जिसमें भारी मात्रा में डोडा का चूरा भरा हुआ है पर तस्कर मौके से फरार हो गया. कार्रवाई के बाद गुप्त सूत्रों से पता चला कि मामले में पुलिस की संदिग्ध गतिविधि पा गई. जिसमें थानाधिकारी भी शामिल है. जिसपर जांच सिरोही सीओ को सौंपी गई.

सिरोही में बरलूट पुलिस और तस्करों की संलिप्तता

यह भी पढ़ें. चित्तौड़गढ़: Auto Parts की दुकान और गोदाम में लगी आग, आग बुझाने में करनी पड़ी मशक्कत

जांच में सामने आया कि बरलूट थाना पुलिस ने एक तस्कर को पकड़ा था. जिसे 10 लाख लेकर छोड़ दिया गया. मामले में आवश्यक सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगे है. उधर मामले में एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्कर से साथ मिलीभगत में शामिल बरलूट थानाधिकारी सीमा जाखड़, कांस्टेबल ओमप्रकाश, सुरेश और हनुमान को निलंबित कर दिया है. पुलिस के तस्कर के बीच गठबंधन में जांच सिरोही सीओ मदनसिंह कर रहे हैं. जांच में अन्य कोई किसी की संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ भी एसपी ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

सिरोही. जिले में तीन दिन पहले बरलूट थाना क्षेत्र में डोडा पोस्त को लेकर हुई कार्रवाई में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जिले के एसपी धर्मेंद्र सिंह ने तस्करों और बरलूट पुलिस के बीच गठबंधन का खुलासा किया है. मामला सामने आया कि बरलूट थानाधिकारी व कांस्टेबलों ने मिलकर तस्कर को मौके से भगा दिया.

तस्करों और पुलिस की मिलीभगत का खुलासा होने के बाद थानाधिकारी सहित तीन कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है. एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को बरलूट थानाधिकारी ने सूचना दी कि डोडा पोस्ट से भरी गाड़ी पकड़ी. जिसमें भारी मात्रा में डोडा का चूरा भरा हुआ है पर तस्कर मौके से फरार हो गया. कार्रवाई के बाद गुप्त सूत्रों से पता चला कि मामले में पुलिस की संदिग्ध गतिविधि पा गई. जिसमें थानाधिकारी भी शामिल है. जिसपर जांच सिरोही सीओ को सौंपी गई.

सिरोही में बरलूट पुलिस और तस्करों की संलिप्तता

यह भी पढ़ें. चित्तौड़गढ़: Auto Parts की दुकान और गोदाम में लगी आग, आग बुझाने में करनी पड़ी मशक्कत

जांच में सामने आया कि बरलूट थाना पुलिस ने एक तस्कर को पकड़ा था. जिसे 10 लाख लेकर छोड़ दिया गया. मामले में आवश्यक सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगे है. उधर मामले में एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्कर से साथ मिलीभगत में शामिल बरलूट थानाधिकारी सीमा जाखड़, कांस्टेबल ओमप्रकाश, सुरेश और हनुमान को निलंबित कर दिया है. पुलिस के तस्कर के बीच गठबंधन में जांच सिरोही सीओ मदनसिंह कर रहे हैं. जांच में अन्य कोई किसी की संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ भी एसपी ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Nov 16, 2021, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.