ETV Bharat / state

पंचायत चुनावः कांग्रेस नेता रामलाल जाट पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप - Rajasthan politics

जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनावों को लेकर दोनों ही पार्टियों (कांग्रेस-बीजेपी) ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इस बीच कांग्रेस के अपने ही नेताओं ने आलाकमान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस नेता पुखराज गहलोत ने कहा कि जोधपुर संभाग प्रभारी रामलाल जाट ने सांठगांठ कर पैसे लेकर जिला परिषद और पंचायत समिति के टिकट वितरण किया है.

कांग्रेस नेताओं का आरोप, Rajasthan News
कांग्रेस नेताओं का आरोप
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 5:46 PM IST

सिरोही. जिले में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीजेपी-कांग्रेस, दोनों ही पार्टियों ने अपने अपने अधिकृत प्रत्याशीयों की सूची जारी कर दी है. इस बीच कांग्रेस में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद रार मची हुई है. खफा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जोधपुर संभाग प्रभारी और प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल जाट पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद टिकट वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के तीन बार के जिला परिषद सदस्य पुखराज गहलोत, निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह देवड़ा, पूर्व पीसीसी सचिव इंद्रसिंह देवड़ा, जिला महासचिव राकेश रबारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावों में पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया.

कांग्रेस नेताओं का आरोप

पुखराज गहलोत ने कहा कि जोधपुर संभाग प्रभारी रामलाल जाट ने सांठगांठ कर पैसे लेकर जिला परिषद और पंचायत समिति के टिकट वितरण किया है. गहलोत ने आरोप लगाया की पैसे लेने का सारा खेल राजसमंद में खेला गया. उन्होंने ने प्रदेश संगठन से रामलाल जाट का लाई डिटेक्टर करवाने की मांग कर डाली.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर किरोड़ी लाल मीणा ने की राज्यपाल से मुलाकात

बता दें, तीन बार से जिला परिषद के सदस्य गहलोत का इस बार टिकट कटा गया है. कुलदीप सिंह ने आरोप लगाया कि जिन्होंने ने चुनावों में कांग्रेस के खिलाफ काम किया उनको टिकट दिया गया है, जिससे कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं का हौसला पस्त हुआ है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले पर आलाकमान को हस्तक्षेप करना चाहिए, ताकि कांग्रेस का कार्यकर्त्ता अपनी पीड़ा उनको बता सके. कुलदीप सिंह ने कहा की जिला परिषद के टिकट वितरण में राज्यसभा सांसद की सिफारिशों को भी नजरअंदाज किया गया है.

वहीं, पूर्व पीसीसी सचिव इंद्रसिंह देवड़ा ने कहा की एक उद्योगपति के इशारे पर पिण्डवाड़ा पंचायत समिति के टिकट वितरण में भारी गड़बड़ी हुई है. भाजपा के इशारे पर प्रदेश सचिव निम्बाराम ने टिकट बेच दिए हैं.

सिरोही. जिले में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीजेपी-कांग्रेस, दोनों ही पार्टियों ने अपने अपने अधिकृत प्रत्याशीयों की सूची जारी कर दी है. इस बीच कांग्रेस में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद रार मची हुई है. खफा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जोधपुर संभाग प्रभारी और प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल जाट पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद टिकट वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के तीन बार के जिला परिषद सदस्य पुखराज गहलोत, निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह देवड़ा, पूर्व पीसीसी सचिव इंद्रसिंह देवड़ा, जिला महासचिव राकेश रबारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावों में पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया.

कांग्रेस नेताओं का आरोप

पुखराज गहलोत ने कहा कि जोधपुर संभाग प्रभारी रामलाल जाट ने सांठगांठ कर पैसे लेकर जिला परिषद और पंचायत समिति के टिकट वितरण किया है. गहलोत ने आरोप लगाया की पैसे लेने का सारा खेल राजसमंद में खेला गया. उन्होंने ने प्रदेश संगठन से रामलाल जाट का लाई डिटेक्टर करवाने की मांग कर डाली.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर किरोड़ी लाल मीणा ने की राज्यपाल से मुलाकात

बता दें, तीन बार से जिला परिषद के सदस्य गहलोत का इस बार टिकट कटा गया है. कुलदीप सिंह ने आरोप लगाया कि जिन्होंने ने चुनावों में कांग्रेस के खिलाफ काम किया उनको टिकट दिया गया है, जिससे कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं का हौसला पस्त हुआ है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले पर आलाकमान को हस्तक्षेप करना चाहिए, ताकि कांग्रेस का कार्यकर्त्ता अपनी पीड़ा उनको बता सके. कुलदीप सिंह ने कहा की जिला परिषद के टिकट वितरण में राज्यसभा सांसद की सिफारिशों को भी नजरअंदाज किया गया है.

वहीं, पूर्व पीसीसी सचिव इंद्रसिंह देवड़ा ने कहा की एक उद्योगपति के इशारे पर पिण्डवाड़ा पंचायत समिति के टिकट वितरण में भारी गड़बड़ी हुई है. भाजपा के इशारे पर प्रदेश सचिव निम्बाराम ने टिकट बेच दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.