सिरोही. राजस्थान से सटा गुजरात का बनासकांठा जिला, जहां शुक्रवार को जमकर बवाल हुआ. गुजरात में अमीरगढ़ थाना क्षेत्र के रबारिया वास गांव में चार दिन पूर्व मिली युवक की लाश के मामले में उस वक्त तनाव की स्थित बन गई, जब मृतक के परिजन सैकडों की सख्या में वाहनों में सवार होकर गुजरात के रबारिया गांव पुहंचे. गुजरात की अमीरगढ़ पुलिस मौजूद लोगों से समझाइश करती, लेकिन शाम ढलने से पहले ही मृतक के परिजन उग्र हो गए और हत्या का आरोप लगा रबरिया गांव के कुछ घरों में जबरदस्त हमला किया और तोड़फोड़ की.
मौके पर गुजरात पुलिस मौजूद रही, लेकिन रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाई. लोगों ने घरों में आग लगा दी. जानकारी के अनुसार 13 जून को आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के निचलागढ़ के पास राडा निवासी राजुराम का शव राजस्थान सीमा के नजदीक गुजरात के अमीरगढ़ थाना क्षेत्र में मिला. घटना के चार दिन बाद मृतक के परिजन व ग्रामीण वाहनों में सवार होकर सैकड़ों की संख्या में पहले तो आबूरोड के मुंगथला के पास एकत्रित हुए, जहां उनके हाथ में लाठी, डंडे व धारदार हथियार थे.
इस दौरान सैंकडों की सख्या में आदिवासियों की एकत्र होने की सूचना पर सीओ योगेश कुमार, थानाधिकारी हरचंद देवासी सहित (Case of Youth Death on Rajasthan Gujarat Borde) पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और समझाइश की, लेकिन मृतक के परिजन व ग्रामीण वाहन में सवार होकर गुजरात के रबारिया गांव पहुंच गए. रबारिया गांव में गुजरात पुलिस आबूरोड के आदिवासी क्षेत्र से पहुंचे लोगों से समझाइश करती, लेकिन परिजनों ने आरोपियों के घरों पर हमला कर दिया.
उधर मौके पर तनाव की स्थित को देखते हुए गुजरात सीमा के पास चनार गांव में सीओ योगेश कुमार, सदर थानाधिकारी हरचंद देवासी सहित सदर, रिको सहित सिरोही से भारी मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात है. वहीं, मामले में गुजरात सीमा में रबरिया गांव में (Attack on Houses of Accused in Gujarat) तनाव की स्थिति बनी हुई है.