सिरोही. जिले के अनादरा थाना क्षेत्र में 25 सितंबर को नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के मामले में प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया शनिवार को पीड़ित परिवार से मिले. इस दौरान उन्होंने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. साथ ही जिला कलेक्टर को पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए की सहायता राशि देने का निर्देश दिया.
25 सितंबर को नाबालिग के साथ हुई दरिंदगी को लेकर प्रदेश के खान एवं गोपालन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया व सिरोही-शिवगंज विधायक संयम लोढ़ा उनके गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परिजनों का ढाढस बंधाया. उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि आरोपियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी.
पढ़ें- सिरोही में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला, आरोपी गिरफ्तार
मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि इस तरह की घटना मानव प्रवृति के विरुद्ध है. उन्होंने इस घटना को निंदनीय कृत बताया और मौके पर उपस्थित जिला पुलिस अधीक्षक को परिवार की सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि परिवार को जितना भी हो सकेगा, आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. इससे पहले भाजपा के पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष नारायण पुरोहित के नेतृत्व में प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंप कर मामले में आरोपी को सख्त सजा दिलाने और मुआवजा राशि देने की मांग की थी.
क्या है पूरा मामला...
पुलिस के अनुसार 26 सितंबर को अनादरा थाना में प्राथी ने 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसके बाद हत्या करने का मामला दर्ज कराया था. नाबलिग बच्ची अपने भाई के साथ नहाने गई थी. तभी आरोपी ने पीड़िता के भाई को डरा धमका कर भगा दिया और बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद बच्ची के चिल्लाने पर गलाघोंट कर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.