ETV Bharat / state

Poonia on CM Gehlot : मुख्यमंत्री को धर्म की समझ नहीं, उन्हें PFI पसंद...कांग्रेस केवल तुष्टिकरण की रानीति करती है - PFI in Rajasthan

पीएम ने प्रधानमंत्री आवास धर्म के नाम पर नहीं बनवाए, लेकिन कांग्रेस को ये बात समझ नहीं आती. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को (Poonia on CM Gehlot) धर्म की समझ नहीं है, कांग्रेस को पीएफआई पसंद है और केवल तुष्टिकरण की रानीति करती है. बुधवार को सिरोही पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने सीएम और कांग्रेस पर जोरदार पलटवार किया.

Poonia on CM Gehlot
सिरोही में सतीश पूनिया
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 7:58 PM IST

सिरोही. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दिल्ली में भाजपा पर धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया था. इस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने पलटवार किया है. बुधवार को सिरोही पहुंचे पूनिया ने कहा कि अशोक गहलोत को धर्म की समझ नहीं है. इंसान जो धारण करता है वही धर्म है, यह हमारा सौभाग्य है कि हम सनातन धर्म के वाहक हैं. वसुधैव कुटुम्बकम जिसकी अवधारणा है. लोगों को आपस मे बांटने का काम (Satish Poonia Alleged Gehlot Government) कांग्रेस और गहलोत ने किया है.

उनको पीएफआई (Popular Front of India) पसंद आती है. तुष्टिकरण करते हैं, वोट बैंक की राजनीति करते हैं, जबकि जोड़ने का काम तो भाजपा करती है. पीएम ने प्रधानमंत्री आवास धर्म के नाम पर नहीं बनाए, सभी को सामान रूप से अवसर दिया है. कांग्रेस ने 55 साल में देश को पीछे धकेला, तुष्टिकरण, वोट बैंक और परिवार की राजनीती की. गहलोत के ऐसे बयान से बौखलाहट नजर आती है.

क्या कहा पूनिया ने...

कश्मीर से कन्याकुमारी तक कांग्रेस को नाकारा गया है, सिर्फ दो राज्य में सिमट कर रह गई है. आने वाले समय में राजस्थान और छत्तीसगढ़ से भी कांग्रेस विलुप्त हो जाएगी. महाराष्ट्र मुद्दे पर (Maharashtra Political Crisis) कहा कि यह पहले ही तय था कि गठबंधन के भीतर असंतोष पैदा होगा. उसी के कारण आज यह हालत है. भाजपा का 10 से 12 प्राक्षिक्षण शिविर माउंट आबू में होगा, जिसमें प्रदेश भर के नेता भाग लेंगे. इससे पूर्व सतीश पूनिया ने जिले में एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया, जिसके बाद वह विधायक समाराम के निवास पर पहुंचे और उनकी नवविवाहित बेटी को आशीर्वाद दिया.

पढ़ें : BJP Targeted Congress : 'अग्निपथ' के खिलाफ गहलोत सरकार ने प्रस्ताव पास कर युवाओं को भड़काने का काम किया : पूनिया

पाली में पूनिया का जोरदार स्वागत : पूनिया का फालना पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष ने कई बूथ अध्यक्षों की बैठक ली. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाअध्यक्ष सतीश पूनिया ट्रेन से फालना पहुंचे. आने कि सूचना पर कार्यकर्ताओं ने फालना रेलवे स्टेशन पर पूनिया का राजस्थानी परम्परा के अनुसार स्वागत किया.

सिरोही. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दिल्ली में भाजपा पर धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया था. इस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने पलटवार किया है. बुधवार को सिरोही पहुंचे पूनिया ने कहा कि अशोक गहलोत को धर्म की समझ नहीं है. इंसान जो धारण करता है वही धर्म है, यह हमारा सौभाग्य है कि हम सनातन धर्म के वाहक हैं. वसुधैव कुटुम्बकम जिसकी अवधारणा है. लोगों को आपस मे बांटने का काम (Satish Poonia Alleged Gehlot Government) कांग्रेस और गहलोत ने किया है.

उनको पीएफआई (Popular Front of India) पसंद आती है. तुष्टिकरण करते हैं, वोट बैंक की राजनीति करते हैं, जबकि जोड़ने का काम तो भाजपा करती है. पीएम ने प्रधानमंत्री आवास धर्म के नाम पर नहीं बनाए, सभी को सामान रूप से अवसर दिया है. कांग्रेस ने 55 साल में देश को पीछे धकेला, तुष्टिकरण, वोट बैंक और परिवार की राजनीती की. गहलोत के ऐसे बयान से बौखलाहट नजर आती है.

क्या कहा पूनिया ने...

कश्मीर से कन्याकुमारी तक कांग्रेस को नाकारा गया है, सिर्फ दो राज्य में सिमट कर रह गई है. आने वाले समय में राजस्थान और छत्तीसगढ़ से भी कांग्रेस विलुप्त हो जाएगी. महाराष्ट्र मुद्दे पर (Maharashtra Political Crisis) कहा कि यह पहले ही तय था कि गठबंधन के भीतर असंतोष पैदा होगा. उसी के कारण आज यह हालत है. भाजपा का 10 से 12 प्राक्षिक्षण शिविर माउंट आबू में होगा, जिसमें प्रदेश भर के नेता भाग लेंगे. इससे पूर्व सतीश पूनिया ने जिले में एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया, जिसके बाद वह विधायक समाराम के निवास पर पहुंचे और उनकी नवविवाहित बेटी को आशीर्वाद दिया.

पढ़ें : BJP Targeted Congress : 'अग्निपथ' के खिलाफ गहलोत सरकार ने प्रस्ताव पास कर युवाओं को भड़काने का काम किया : पूनिया

पाली में पूनिया का जोरदार स्वागत : पूनिया का फालना पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष ने कई बूथ अध्यक्षों की बैठक ली. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाअध्यक्ष सतीश पूनिया ट्रेन से फालना पहुंचे. आने कि सूचना पर कार्यकर्ताओं ने फालना रेलवे स्टेशन पर पूनिया का राजस्थानी परम्परा के अनुसार स्वागत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.