आबूरोड (सिरोही). गुजरात में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है. इसलिए उनके 20 विधायकों को आबूरोड स्थित एक रिसोर्ट में बाड़ेबंदी कर लाया गया है. लॉकडाउन के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में विधायकों के रिसोर्ट में ठहरने पर भाजपा ने विरोध जताया है. पालिका अध्यक्ष सुरेश सिंदल के नेतृत्व में कई भाजपा के नेता रिसोर्ट पहुंचे और होटल मालिक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया.
पढ़ें: राज्यसभा चुनाव 'रण': गुजरात कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी...सिरोही के आबूरोड लाए गए 19 MLA
देशभर में लॉकडाउन है. ऐसे में होटल, रेस्टोरेंट सहित अन्य रिसोर्ट सब बंद है. होटलों में किसी के भी ठहरने पर पाबंदी है पर आबूरोड के जंबूडी एक रिसोर्ट में गुजरात के 20 विधायकों सहित करीब 30 लोग ठहरे हुए. जिस पर भाजपा ने विरोध दर्ज कराया है. पालिका अध्यक्ष सुरेश सिंदल, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष मनीष मोरवाल, भाजपा नेता स्वयं उपाध्याय सहित भाजपा के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और होटल संचालक से विधायकों को ठहराने और नियम के विरुद्ध रुकवाने पर विरोध दर्ज करवाया. साथ ही उच्च अधिकारियों को भी फोन पर नियमों के खिलाफ जाकर ठहराने पर विरोध दर्ज कराया. पालिका अध्यक्ष ने मामले को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को भी अवगत करवाया है.
यह भी पढ़ें. राज्यसभा चुनाव के लिए गुजरात कांग्रेस की बाड़ाबंदी...विधायक बोले- जो बिकाऊ थे, बिक गए...टिकाऊ पार्टी के साथ हैं
वहीं रिसोर्ट में कांग्रेस विधायकों के ठहरने के बाद हो रहे विरोध पर पुलिस प्रशासन भी हरकत में आया है. पुलिस भी मौके पर पहुंच रहे हैं. पालिका अध्यक्ष सुरेश सिंदल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को उनके विधायक टूटने का खतरा है. इसलिए आबूरोड बुलाया गया है. साथ ही रिसोर्ट में नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. पालिका अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर कांग्रेस विधायकों को रिसोर्ट में ठहरा रही है. जबकि यह नियमों के खिलाफ है.