ETV Bharat / state

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण में धांधली का आरोप, छात्रों ने एसीबी को सौंपा शिकायत पत्र

सिरोही में मंगलवार को छात्र-छात्राओं ने एसीबी कार्यालय पहुंच महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण में धांधली का आरोप लगाते हुए शिकायत दी और जांच की मांग की.

allegations in health training in Sirohi, students reached ACB office
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण में धांधली का आरोप, छात्रों ने एसीबी को सौंपा शिकायत पत्र
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2023, 4:00 PM IST

Updated : Sep 5, 2023, 11:28 PM IST

शिकायत लेकर एसीबी कार्यालय पहुंचे छात्र, जानिए मामला

सिरोही. जिला मुख्यालय पर मंगलवार को दो दर्जन से अधिक छात्र और छात्राएं एसीबी कार्यालय पहुंची, जहां महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण में धांधली का आरोप लगाते हुए शिकायत दी और मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की. इस दौरान छात्राओं ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण सन 2022-23 के काउंसिल में भारी धांधली करके भ्रष्टाचार हुआ हैं.

प्रशिक्षण करने आई एक अभ्यर्थी के 12वीं बोर्ड में वास्तविक रूप से 650 (पूर्णांक) में से 388 (प्राप्तांक) अंक हैं. जिसके प्रतिशत 59.69% बनते हैं. परन्तु अभ्यर्थियों की प्रोविजनल सूची में 500 पूर्णांक में से बताकर 388 (प्राप्तांक) 77.60 % प्रतिशत उस प्रोविजनल सूची में बताए गए हैं. जबकि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान में बाहरवीं बोर्ड में मूल्याकंन पूर्णांक 650 होता है. छात्रों ने इस सहित विभिन्न आधार पर एसीबी को शिकायत पत्र सौंपा है.

पढ़ें: अजमेर विकास प्राधिकरण का गिरदावर 20 हजार रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने प्रोविजनल सूची पर हस्ताक्षर के अनुसार सीएमएचओ, जिला प्रजनन एवं शिशु अधिकारी, नर्सिंग अधीक्षक ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण 2022-23 के काउंसिल में हस्ताक्षर करके इस तरह नियम विरुद्ध कार्य करके योग्य अभ्यर्थियों के हितों के साथ कुठाराघात करके बड़ी धांधली करके भारी भ्रष्टाचार करने का कृत्य करने का आरोप लगाया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

शिकायत लेकर एसीबी कार्यालय पहुंचे छात्र, जानिए मामला

सिरोही. जिला मुख्यालय पर मंगलवार को दो दर्जन से अधिक छात्र और छात्राएं एसीबी कार्यालय पहुंची, जहां महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण में धांधली का आरोप लगाते हुए शिकायत दी और मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की. इस दौरान छात्राओं ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण सन 2022-23 के काउंसिल में भारी धांधली करके भ्रष्टाचार हुआ हैं.

प्रशिक्षण करने आई एक अभ्यर्थी के 12वीं बोर्ड में वास्तविक रूप से 650 (पूर्णांक) में से 388 (प्राप्तांक) अंक हैं. जिसके प्रतिशत 59.69% बनते हैं. परन्तु अभ्यर्थियों की प्रोविजनल सूची में 500 पूर्णांक में से बताकर 388 (प्राप्तांक) 77.60 % प्रतिशत उस प्रोविजनल सूची में बताए गए हैं. जबकि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान में बाहरवीं बोर्ड में मूल्याकंन पूर्णांक 650 होता है. छात्रों ने इस सहित विभिन्न आधार पर एसीबी को शिकायत पत्र सौंपा है.

पढ़ें: अजमेर विकास प्राधिकरण का गिरदावर 20 हजार रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने प्रोविजनल सूची पर हस्ताक्षर के अनुसार सीएमएचओ, जिला प्रजनन एवं शिशु अधिकारी, नर्सिंग अधीक्षक ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण 2022-23 के काउंसिल में हस्ताक्षर करके इस तरह नियम विरुद्ध कार्य करके योग्य अभ्यर्थियों के हितों के साथ कुठाराघात करके बड़ी धांधली करके भारी भ्रष्टाचार करने का कृत्य करने का आरोप लगाया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

Last Updated : Sep 5, 2023, 11:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.