सिरोही. जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक ने अपनी पत्नी की धारदार छुरी से हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मृतका का शव दो दिनों तक रोहिड़ा अस्पताल की मोर्चरी में पड़ा रहा. जिसके बाद तीसरे दिन परिजन शव को ले जाने के लिए तैयार हुए.
जानकारी के अनुसार गुजरात के पोसीना क्यारीफली निवासी मजाराम पुत्र रायसा राम गमेती ने भुला गांव के छोटा खादरा में अपनी पत्नी लाली गमेती पुत्री हिरीया पर धारदार छुरी से वार कर हत्या कर दी. सूचना पर रोहिड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर रोहिड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं मृतका के पीहर पक्ष के परिजनों ने पोसिना गुजरात से मृतका के ससुराल पक्ष के आने तक मृतका का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया.
यह भी पढ़ें. सिरोही : नुक्कड़ नाटक के जरिए ABVP के कार्यकर्ताओं ने कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक
पुलिस ने परिजनों से काफी समझाइश की मगर परिजन अपनी मांगों पर अड़े रहे. वहीं दो दिनों तक समझाइश के बाद तीसरे दिन मौताणें की राशि तय होने के बाद परिजन शव उठाने के लिए राजी हुए. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
इस दौरान भूला पूर्व सरपंच कन्हैया लाल अग्रवाल, समाजसेवी प्यारेलाल, हेड कास्टेंबल ताराराम सहित परिजन मौजूद रहे. वहीं इस मामले में फरार चल रहे हत्या के आरोपी पति को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.