सिरोही. स्वरूपगंज थाना क्षेत्र स्थित बनास के पास शनिवार सुबह करीब 7 बजे एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार में सवार 1 युवक की मौत हो गई वहीं 3 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर स्वरुपगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया और घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया. सभी गुजरात के रहने वाले थे.
गुजरात से अजमेर जा रहे थे सवार- हेड कांस्टेबल वीरेंद्र टाक ने बताया की गुजरात से अजमेर धार्मिक यात्रा पर जा रही कार बनास के पास डिवाइडर से टकरा सड़क के दूसरी तरफ आ गई. घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना मिली तो स्वरुपगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.सकील अपने जुड़वा भाई संग अजमेर शरीफ जियारत के लिए जा रहा था.
घायलों के नाम- हादसे में जहां एक की मौत हो गई वहीं कार सवार 3 अन्य घायल हो गए. सभी गुजरात के ही रहने वाले थे. हादसे में गुजरात के अमरेली निवासी सकील पुत्र सलीम भाई की मौत हो गई वहीं सकील का जुड़वा भाई अकील और दो अन्य अल्फाज (पुत्र अजिज), अफजल (पुत्र महबूब अली निवासी अमरेली, गुजरात) घायल हो गए.
पढ़ें- Road Accident in Sikar: ट्रक और कार की जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में 5 दोस्तों की मौत
घायल नहीं बता पा रहे कैसे हुआ हादसा?- पुलिस ने बताया की घायलों ने अभी तक नहीं बताया की हादसा कैसे हुआ. कार अपने साइड की सड़क से दूसरी सड़क पर जाकर पलटी हुई है. प्रथम दृष्टया नींद की झपकी आने से हादसा होना प्रतित होता है. पुलिस का कहना है कि वो घायलों के थोड़ा बेहतर होने पर उनसे पूछताछ करेंगे और उसी आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच आगे बढ़ाएंगे.