सिरोही. अब जिले में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर अहमदाबाद से आया एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. चिकित्सा विभाग ने युवक को सिरोही के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है. वहीं, कलेक्टर ने रामपुरा पंचायत में कर्फ्यू लगा दिया है.
जानकारी के अनुसार 2 मई को एक युवक कोरोना गुजरात के रेड जोन इलाके अहमदाबाद से बस से नवाखेड़ा आया था. जिसकी तबीयत खराब होने पर चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और युवक का सैंपल लिया. जिसके बाद गुरुवार सुबह आई रिपोर्ट में युवक को कोरोना होने की पुष्टि हुई.
जिले में पहला मामला
अब तक जिला कोरोना संक्रमण से अछूता था. लेकिन नवाखेड़ा में युवक के पॉजिटिव मिलने से गांव सहित पूरे जिले के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. प्रशासन की कोशिश है कि, जल्द युवक के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर आइसोलेशन में रखा जाए ताकि, कोरोना संक्रमण न फैल सके. जिसके मद्देनजर संक्रमित युवक के संपर्क में जो लोग आए हैं, अब प्रशासन उनको चिन्हित करने में जुटा हुआ है. साथ ही प्रशासन ने उस बस को भी सील कर दिया, जिससे वो जिले में आया था. वहीं, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने नवाखेड़ा सहित पूरे रामपूरा पंचायत में कर्फ्यू लगा दिया है. साथ ही एसपी कल्याणमल मीणा भी लगातार गांव का जायजा ले रहे हैं.