सिरोही. कोरोना के बीच अब धीरे-धीरे पर्यटन पटरी पर लौट रहा है. ऐसे में दिवाली के बाद प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में पर्यटकों की भारी भीड़ आ रही है. हजारों की संख्या में प्रतिदिन पर्यटक माउंट आबू पहुंच रहे है. भीड़ को देखते हुए पुलिस ने भी अपनी ओर से पुख्ता इंतजाम कर रखे है. इस दौरान लाइन और विभिन्न थानों से जाब्ता माउंट आबू में लगाया गया है. साथ ही वन वे और पार्किंग सुविधा की भी उचित व्यवस्था की गई है.
बता दें कि दिवाली से लेकर लाभ पंचमी तक जिले के माउंट आबू में गुजरात सहित अन्य प्रदेशों से भारी मात्रा में पर्यटक आते है. इस साल कोरोना काल के बीच भी भारी संख्या में पर्यटक माउंट आबू पहुंच रहे है. भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने भी उचित व्यवस्था की हुई है. माउंट आबू सीओ प्रवीण कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि करीब एक दर्जन एसआई और एसएसआई लेवल के अधिकारियों को इस व्यवस्था में लगाया गया है. 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती माउंट आबू में की गई है, जो विभिन्न स्थानों पर 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे है.
पर्यटकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, उसको लेकर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. माउंट आबू में इस बार सभी जगह निःशुल्क पार्किग की व्यवस्था की गई है. वहीं कोरोना के बीच भारी संख्या में पर्यटक के आने पर सीओ ने कहा कि पुलिस कर्मियों की हर स्थल पर तैनाती की गई है. वहीं बिना मास्क लोगों को पर्यटन स्थलों पर जाने नहीं दिया जा रहा है. पर्यटकों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. वहीं लपको के सवाल के कहा कि पर्यटक द्वारा अभी तक ऐसी कोई शिकायत नहीं है, अगर माउंट आबू में कोई पर्यटकों को परेशान करते पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
माउंट आबू में भारी संख्या में पर्यटकों के आने पर आबूरोड़ -माउंट आबू मार्ग, वाहन कर नाक, बाजार सहित गुरुशिखर मार्ग और अन्य जगह कई बार जाम की स्थिति बन जाती है. जिसे पुलिस द्वारा खुलवाया जा रहा है. उधर माउंट आबू थानाधिकारी बाबूलाल रेगर लगातार शहर मव गश्त कर रहे है और पुलिस की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ले रहे है. माउंट आबू में अभी भी भारी मात्रा में पर्यटकों की आवक जारी है. पर्यटकों के आने से पर्यटन से जुड़े व्यवसायों के चेहरे खिले हुए है.