ETV Bharat / state

Electrocution in Sirohi : शादी समारोह में करंट की चपेट में आने से 8 झुलसे, इलाज जारी - Rajasthan Hindi News

सिरोही में विवाह समारोह के दौरान करंट की चपेट में आने से 8 लोग हल्के झुलस गए. इनमें 2 बालिकाएं भी शामिल हैं.

8 Injured due to electrocution
करंट की चपेट में आने से 8 झुलसे
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 7:35 PM IST

सिरोही. जिले के रेवदर स्थित सालोतरा के खारिया में विवाह समारोह में करंट की चपेट में आने से कई लोग हल्के झुलस गए. आनन-फानन में उनको रेवदर के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इनमें 2 बालिकाएं समेत 8 लोग शामिल हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस की घटना की जानकारी ली.

रेवदर थाना हेड कांस्टेबल किशनलाल ने बताया कि सालोतरा के खारिया में रविवार रात को एक विवाह समारोह आयोजित हो रहा था. पास में ही स्थित एक ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई, जिसके बाद लोग उसे देखने के लिए इकट्ठा होने लगे. विवाह वाले घर में ट्रांसफॉर्मर जलने के बाद शॉर्ट सर्किट से करंट पूरे घर में जगह-जगह फैल गया, जिससे लोगों में अफरातफरी मच गई. कई लोग करंट की चपेट में आने से हल्के झुलस गए.

ये भी पढ़ें. 11 हजार केवी की लाइन एलटी लाइन पर टूटने से कॉलोनी में दौड़ा करंट, 15 को लगा करंट, तीन गंभीर

युवक ने दिखाई सूझबूझ : करंट फैलने के कारण मौके पर भगदड़ जैसा माहौल हो गया. इस दौरान कई लोग घायल भी हो गई. सूझबूझ दिखाते हुए वहां मौजूद रमेश कुमार ने तार को तोड़कर विद्युत सप्लाई बंद कर दी, जिसके बाद करंट का प्रवाह बंद हुआ. फिलाहाल, वर्षा पुत्र भंवरलाल रामपुरा खेड़ा (13), दरिया देवी पत्नी भूराराम रामपुरा खेड़ा (45), सोनी देवी पत्नी रणछोड़ जी रामपुरा खेड़ा (55), लकी देवी पत्नी अचलाराम नया पिपलिया (55), शांता देवी पत्नी भीमाराम रामपुरा खेड़ा (65), कविता कुमारी पुत्री रणछोड़ राम पालड़ी खेड़ा (9), सविता देवी पत्नी भेराराम (35) निवासी रामपुरा खेड़ा, सोनू कुमारी पुत्री भेराराम (15) का इलाज चल रहा है.

सिरोही. जिले के रेवदर स्थित सालोतरा के खारिया में विवाह समारोह में करंट की चपेट में आने से कई लोग हल्के झुलस गए. आनन-फानन में उनको रेवदर के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इनमें 2 बालिकाएं समेत 8 लोग शामिल हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस की घटना की जानकारी ली.

रेवदर थाना हेड कांस्टेबल किशनलाल ने बताया कि सालोतरा के खारिया में रविवार रात को एक विवाह समारोह आयोजित हो रहा था. पास में ही स्थित एक ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई, जिसके बाद लोग उसे देखने के लिए इकट्ठा होने लगे. विवाह वाले घर में ट्रांसफॉर्मर जलने के बाद शॉर्ट सर्किट से करंट पूरे घर में जगह-जगह फैल गया, जिससे लोगों में अफरातफरी मच गई. कई लोग करंट की चपेट में आने से हल्के झुलस गए.

ये भी पढ़ें. 11 हजार केवी की लाइन एलटी लाइन पर टूटने से कॉलोनी में दौड़ा करंट, 15 को लगा करंट, तीन गंभीर

युवक ने दिखाई सूझबूझ : करंट फैलने के कारण मौके पर भगदड़ जैसा माहौल हो गया. इस दौरान कई लोग घायल भी हो गई. सूझबूझ दिखाते हुए वहां मौजूद रमेश कुमार ने तार को तोड़कर विद्युत सप्लाई बंद कर दी, जिसके बाद करंट का प्रवाह बंद हुआ. फिलाहाल, वर्षा पुत्र भंवरलाल रामपुरा खेड़ा (13), दरिया देवी पत्नी भूराराम रामपुरा खेड़ा (45), सोनी देवी पत्नी रणछोड़ जी रामपुरा खेड़ा (55), लकी देवी पत्नी अचलाराम नया पिपलिया (55), शांता देवी पत्नी भीमाराम रामपुरा खेड़ा (65), कविता कुमारी पुत्री रणछोड़ राम पालड़ी खेड़ा (9), सविता देवी पत्नी भेराराम (35) निवासी रामपुरा खेड़ा, सोनू कुमारी पुत्री भेराराम (15) का इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.