ETV Bharat / state

सिरोही में लूट का डर जताकर महिला के साथ ठगी... करीब 8 तोला सोना ले उड़े बदमाश - man

सिरोही में तीन बदमाश एक महिला के पास से करीब आठ तोला सोना ले उड़े. महिला के साथ हुई इस ठगी की वारदात के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.

सिरोही में लूट का डर जताकर महिला के साथ करीब 8 तोला सोना की ठगी
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 5:23 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड में गुरुवार को महिला के साथ दिनदहाड़े ठगी की वारदात की गई. महिला गुरुद्वारा जा रही थी, उसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश आए और शहर में लूट का खतरा बताकर महिला के हाथ-गले में पहनी हुई ज्वैलरी को एक कपड़े में बंधवा दिया. इससे बाद बदमाश उसकी ज्वैलरी लेकर बड़ी ही चालाकी से फरार हो गए.

महिला को अपने आभूषण गायब होने का पता गुरुद्वारा पहुंचने पर लगा. दरअसल, महिला ने जब अपने पास मौजूद कपड़े को खंगाला तो उसे अपनी ज्वैलरी नहीं मिली और उसके होश उड़ गए. महिला के साथ हुई ठगी के बाद महिला के परिजन घटना स्थल अंबाजी रोड पहुंचे और बदमाशों की तलाश करने लगे, लेकिन तब तक बाइक सवार बदमाश रफूचक्कर हो चुके थे. महिला के पास करीब आठ तोला सोना होना बताया जा रहा है.

सिरोही में लूट का डर जताकर महिला के साथ करीब 8 तोला सोना की ठगी

मामले की जानकारी मिलते ही आबूरोड शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात के आसपास के सीसीटीवी फुटेज जुटाए. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है. ठगी की इस वारदात में अंजान व्यक्तियों पर भरोसा किए जाने को महिला की बड़ी लापरवाही भी माना जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सिरोही. जिले के आबूरोड में गुरुवार को महिला के साथ दिनदहाड़े ठगी की वारदात की गई. महिला गुरुद्वारा जा रही थी, उसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश आए और शहर में लूट का खतरा बताकर महिला के हाथ-गले में पहनी हुई ज्वैलरी को एक कपड़े में बंधवा दिया. इससे बाद बदमाश उसकी ज्वैलरी लेकर बड़ी ही चालाकी से फरार हो गए.

महिला को अपने आभूषण गायब होने का पता गुरुद्वारा पहुंचने पर लगा. दरअसल, महिला ने जब अपने पास मौजूद कपड़े को खंगाला तो उसे अपनी ज्वैलरी नहीं मिली और उसके होश उड़ गए. महिला के साथ हुई ठगी के बाद महिला के परिजन घटना स्थल अंबाजी रोड पहुंचे और बदमाशों की तलाश करने लगे, लेकिन तब तक बाइक सवार बदमाश रफूचक्कर हो चुके थे. महिला के पास करीब आठ तोला सोना होना बताया जा रहा है.

सिरोही में लूट का डर जताकर महिला के साथ करीब 8 तोला सोना की ठगी

मामले की जानकारी मिलते ही आबूरोड शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात के आसपास के सीसीटीवी फुटेज जुटाए. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है. ठगी की इस वारदात में अंजान व्यक्तियों पर भरोसा किए जाने को महिला की बड़ी लापरवाही भी माना जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Intro:लूट का डर दिखाकर महिला के साथ ठगी , करीब 8 तोला सोना ले उड़े बदमाश
एंकर सिरोही जिले के आबूरोड में आज महिला के साथ दिन दहाड़े ठगी की घटना हो गई महिला गुरुद्वारा जा रही थी उसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों आएं और महिला के हाथ और गले में सोने आभूषण थे जिसपर महिला को शहर में लूट का खतरा बतां कर गहने एक कपड़े ने बंधवा दिए और बड़ी चालाकी से लेकर फरार हो गए महिला को अपने आभूषण गायब होने का पता गुरुद्वारा जाने पर लागा उसमे अपने पास मौजूद कपड़े को खंगाला महिला को अपने साथ हुई ठगी का पता लगते ही महिला के होश उड़ गए । Body:महिला के साथ हुई ठगी के बाद महिला के परिजनो और सब घटना स्थल अम्बाजी रोड पर पहुचे और बदमाशों की तलाशी करने लगे पर तब तक बाइक सवार बदमाश रफूचक्कर हो चुके थे महिला के पास करीब 8 तोला सोना हौवा बताया जा रहा है । घटना की जानकारी मिलते ही आबूरोड शहर थाना पुलिस मौके पर पहुची और घटना के बारे में जानकारी पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज एकत्रित किए है जिसके आधार बदमाशों की तलाशी की जा रही है । Conclusion:महिला के साथ हुई ठगी को लापरवाही भी कारण माना जा रहा है एक किस प्रकर से एक अंजान शक्स पर महिला ने विश्वास किया और यह उसके लिए घातक साबित हुया । फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है वही घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी वीडियो के आधर पर बदमाशों की तलाश तेज कर दी है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.