ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव 'रण': गुजरात कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी...सिरोही के आबूरोड लाए गए 19 MLA - Aburoad news

गुजरात में राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का खतरा सता रहा है. जिसको लेकर रविवार को गुजरात से 19 कांग्रेस विधायकों को बाड़ेबंदी कर सिरोही के आबूरोड लाया गया है.

गुजरात राज्यसभा चुनाव,  Aburoad news
कांग्रेस विधायकों की बाड़ाबंदी
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 10:08 AM IST

Updated : Jun 7, 2020, 10:35 AM IST

आबूरोड (सिरोही). राज्यसभा चुनावों की रणभेरी बज चुकी है. ऐसे में कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है. गुजरात से 19 कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी कर उन्हें राजस्थान-गुजरात सीमा के आबूरोड में एक रेसोर्ट में लाया गया है.

कांग्रेस विधायकों की बाड़ाबंदी

गुजरात में राज्यसभा चुनाव की 4 सीटों को लेकर 19 जून को चुनाव होने वाले है. उसी को लेकर अब कांग्रेस में उठापटक का दौर जारी हो गया है. गौरतलब है की गुजरात में कांग्रेस के तीन विधायक जीतू चौधरी, अक्षय पटेल और बृजेश मेरजा ने कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा का दामन थामा है. ऐसे में अब कांग्रेस को और ज्यादा विधायकों के टूटने का खतरा बना हुआ है. जिसको लेकर चुनाव के पहले 19 विधायकों की बाड़ेबंदी कर उन्हें राजस्थान-गुजरात सीमा के आबूरोड स्थित वाइल्ड विंडस रेसोर्ट में लाया गया है.

कांग्रेस नेता सिद्धार्थ पटेल के नेतृत्व में लाए गए MLA

यह भी पढ़ें. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का आज से चार दिवसीय बाड़मेर दौरा...यहां जानें कार्यक्रम का शेड्यूल

गुजरात कांग्रेस नेता सिद्धार्थ पटेल की देखरेख में लाए गए विधायकों में चंदन ठाकोर, भरत ठाकोर, गेनीबेन ठाकोर, शिवभाई भूरिया, गुलाबसिंह राजपूत, कांति खराडी, सीजे चावड़ा, बलदेव ठाकोर रीत्विक मकवाणा , राजेश गोहिल, महेश पटेल, राजेंद्र सिंह ठाकोर, अश्विन कोटवाल, वजेसी पणदा, जशूभाई पटेल, नौशाद सोलंकी, लखभाई भरवाड, नाथाभाई पटेल और सुरेश पटेल शमिल हैं.

आबूरोड (सिरोही). राज्यसभा चुनावों की रणभेरी बज चुकी है. ऐसे में कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है. गुजरात से 19 कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी कर उन्हें राजस्थान-गुजरात सीमा के आबूरोड में एक रेसोर्ट में लाया गया है.

कांग्रेस विधायकों की बाड़ाबंदी

गुजरात में राज्यसभा चुनाव की 4 सीटों को लेकर 19 जून को चुनाव होने वाले है. उसी को लेकर अब कांग्रेस में उठापटक का दौर जारी हो गया है. गौरतलब है की गुजरात में कांग्रेस के तीन विधायक जीतू चौधरी, अक्षय पटेल और बृजेश मेरजा ने कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा का दामन थामा है. ऐसे में अब कांग्रेस को और ज्यादा विधायकों के टूटने का खतरा बना हुआ है. जिसको लेकर चुनाव के पहले 19 विधायकों की बाड़ेबंदी कर उन्हें राजस्थान-गुजरात सीमा के आबूरोड स्थित वाइल्ड विंडस रेसोर्ट में लाया गया है.

कांग्रेस नेता सिद्धार्थ पटेल के नेतृत्व में लाए गए MLA

यह भी पढ़ें. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का आज से चार दिवसीय बाड़मेर दौरा...यहां जानें कार्यक्रम का शेड्यूल

गुजरात कांग्रेस नेता सिद्धार्थ पटेल की देखरेख में लाए गए विधायकों में चंदन ठाकोर, भरत ठाकोर, गेनीबेन ठाकोर, शिवभाई भूरिया, गुलाबसिंह राजपूत, कांति खराडी, सीजे चावड़ा, बलदेव ठाकोर रीत्विक मकवाणा , राजेश गोहिल, महेश पटेल, राजेंद्र सिंह ठाकोर, अश्विन कोटवाल, वजेसी पणदा, जशूभाई पटेल, नौशाद सोलंकी, लखभाई भरवाड, नाथाभाई पटेल और सुरेश पटेल शमिल हैं.

Last Updated : Jun 7, 2020, 10:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.