श्रीमाधोपुर (सीकर). गांव नांगल भीम में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. एसआई कैलाश चंद मीणा ने बताया कि एक युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या की सूचना पर गांव नांगल भीम पहुंचे तो युवक भाली राम गवारिया अपने मकान के कमरे में फांसी पर लटका हुआ मिला और शरीर बदबू मार रहा था. जिससे मृतक का शव 2 दिन पुराना माना गया.
मृतक के भाई ख्यालीराम ने बताया कि भालीराम ईंट-भट्टें पर मजदूरी का काम कर अपने परिवार को पाल रहा था. भालीराम के 2 पुत्र है उसकी पत्नी दो-तीन माह से पिहर में है. भालीराम दो दिन पहले ही पत्नी को लेने ससुराल गया था लेकिन मंगलवार को घर आया. तब पत्नी व बच्चे साथ नहीं थे. गांव के लोगों ने बताया कि बलिराम को मंगलवार को सुबह 10 बजे करीब गांव में देखा था. उसके बाद गांव में नजर नहीं आया. इससे लगता है कि मृतक ने मंगलवार को ही आत्महत्या कर ली थी.
पढ़ें: जयपुरः पिज्जा डिलीवरी को लेकर वकील और कर्मचारियों में हुआ विवाद, जमकर हुई तोड़फोड़
बुधवार दोपहर तक भालीराम को नहीं देखा तो परिजन घर देखने गए जहां वह फंदे से लटका मिला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की सहायता से मृतक का शव श्रीमाधोपुर सीएचसी पहुंचाया. जहां परिजनों की रिपोर्ट पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने बताया कि भालीराम अपने परिवार के साथ गांव में अकेला ही रहता था. पिछले दो-तीन माह से पत्नी के चलते वह कुछ अवसाद में भी चल रहा था.