फतेहपुर (सीकर). जिले के फतेहपुर में एक युवक ने अपने ही खेत में खेजड़ी के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिवार वालों को जब सुसाइड का पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया और स्थानीय धानुका अस्पताल लेके गए. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक युवक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
हेड कांस्टेबल हरिराम ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 2 बजे कारंगा छोटा से सूचना मिली कि एक युवक ने खेत में फांसी लगा ली है. जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंंची. पुलिस जब खेत में पुहंची तो एक युवक खेजड़ी के पेड़ से लटका हुआ था. जिसके बाद परिजनों की मदद से उसे नीचे उतार कर स्थानीय धानुका अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया.
पढ़ें: धौलपुर: जंगल में पेड़ से झूलता मिला महिला का शव, इलाके में फैली सनसनी
मृतक के भाई प्रहलाद सिंह ने रिपोर्ट दी है कि उसके छोटे भाई बलबीर सिंह ने अपने ही खेत में खेजड़ी के पेड़ से फांसी लगा ली. पुलिस ने मृग दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है. गौरतलब है कि इस वर्ष अकेले सदर थाने में 24 मृग आत्महत्या के दर्ज हो चुके हैं. इससे पहले मरड़ाटू छोटी गांव में भी एक महिला ने फांसी लगा ली थी. जिसकी पुलिस ने जांच की तो मामले में महिला की हत्या होना सामने आया. प्रदेश में पिछले कुछ समय से लगातार आत्महत्या के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है.