श्रीमाधोपुर (सीकर). अजीतगढ़ कस्बे के RIICO औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह 10:50 बजे मजदूरी के लिए फैक्ट्री पर जा रहे एक 40 वर्षीय मजदूर की एक ट्रोले की टक्कर लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक को अजीतगढ़ सरकारी अस्पताल में पहुंचाया जहां, मौत हो जाने से गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर बाबा नारायण दास राजकीय सामान्य चिकित्सालय पर धरना दे दिया. परिजनों की मांग है कि मुआवजा नहीं मिलने तक धरना जारी रहेगा.
उधर, करीब 5 घंटे बाद अजीतगढ़ नायब तहसीलदार जयपाल सिंह और थानाधिकारी सवाई सिंह ने लोगों से समझाइश की. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से उचित मुआवजा दिलाया जाएगा. साथ ही मृतक जिस फैक्ट्री में काम करता था उसके मालिक से भी उचित मुआवजा दिलाने की कोशिश की जाएगी. समझाइश के बाद लोग माने और धरना समाप्त कर किया. जिसके बाद ही शव का पोस्टमार्टम हो सका.
पढ़ें- टोंक : पहला तीन तलाक का केस दर्ज, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
थाना प्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि अजीतगढ़ कस्बे के रीको औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में मजदूरी करने वाले बिहार के मोहनपुरा गांव निवासी शिवनाथ राम 40 शुक्रवार की सुबह साढे 10 बजे फैक्ट्री पैदल जा रहा था. तभी रीको औद्योगिक क्षेत्र में एक ट्रॉले की टक्कर लगने से मजदूर की मौत हो गई सूचना पर वहां लोगों की भारी भीड़ लग गई एवं अजीतगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई एवं 108 एंबुलेंस से मजदूर को अजीतगढ़ अस्पताल लेकर आए जहां पर उसकी मौत हो गई.