सीकर. रामगढ़ कस्बे में 12 सितंबर को हुई युवक की हत्या के मामले में परिजनों ने जमकर एसपी ऑफिस पर हंगामा किया. इस दौरान महिलाओं ने पुलिस को खूब खरी-खोटी सुनाई. महिलाओं ने आरोप लगाया कि इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था.
बता दें कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद 7 लोगों को पकड़ा भी था, लेकिन बाद में 5 को वापस छोड़ दिया. केवल दो ही लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि मामले में 7 लोग शामिल थे. सातों ने मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने बदमाशों से मिलीभगत करके उनको वापस छोड़ दिया.
पढ़ेंः सीकर में ट्रेन से गिरकर घायल हुआ युवक, जयपुर ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम
गौरतलब है कि 12 सितंबर को रामगढ़ कस्बे में सुबह-सुबह सोच के लिए जा रहे अशोक कुमार खटीक नाम के युवक की उनके परिवार के ही कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी. इनका आपस में जमीन का विवाद चल रहा था.