ETV Bharat / state

सीकर: करड़ गांव में महिला की धारदार हथियार से हत्या - सीकर में हत्या का मामला

सीकर जिले के दांतारामगढ़ ब्लॉक के करड़ गांव में शनिवार को एक बार फिर वृद्ध महिला की दिनदहाड़े धारदार हथियार से हत्या का मामला सामने आया है. हत्यारों ने तीन लाख के जेवरात व तीस हजार रुपए भी लूट लिए. इस मामले में पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

murder of woman in Karad village, case of murder in Sikar
करड़ गांव में महिला की धारदार हथियार से हत्या
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 9:59 PM IST

दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के दांतारामगढ़ ब्लॉक के करड़ गांव में शनिवार को एक बार फिर वृद्ध महिला की दिनदहाड़े धारदार हथियार से हत्या कर तीन लाख के जेवर और तीस हजार रुपए लूट लिए. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

करड़ गांव में महिला की धारदार हथियार से हत्या

जानकारी के अनुसार करड़ निवासी वृद्ध महिला मदन कंवर के पति मूलसिंह 10 बजे रेनवाल पशुओं के लिए बांट लाने गए हुए थे. मदन कंवर अपने घर में अकेली थी. उसी दौरान 12 बजे के करीब हत्यारे घर में घुसे और मदन कंवर पर ताबड़तोड़ धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. वारदात की सूचना पर ग्रामवासियों का हुजूम घटनास्थल पर इकट्ठे हो गए.

लोगों ने दांतारामगढ़ पुलिस को सूचना दी. सूचना पर थानाधिकारी हिम्मत सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया और उच्चाधिकारियों को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर सीओ रींगस बनवारीलाल धायल, एसपी कुंवर राष्ट्रदीप भी पहुंचे. एसपी ने मौका स्थिति का जायजा लिया. इधर एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर फुटप्रिंट लिए और डांग स्क्वायड टीम ने भी जायजा लिया व साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर शव खाचरियावास सीएचसी में रखवा दिया है. मृतका का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से होगा.

पढ़ें- जयपुर: खाली प्लॉट में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

करड़ में आपराधिक वारदातों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. पिछले माह भी दिन दहाड़े एक नाबालिग बच्चे की हत्या कर दी थी. मदन कंवर की हत्या में जानकार के शामिल होने की संभावना है, जिनको पति के रेनवाल जाने व मृतका के घर में अकेली होने की जानकारी थी. बता दें कि मृतका मदन कंवर व उसके पति मूलसिंह ही करड़ में रहते थे. मूलसिंह के दोनों बेटे जयपुर रहते हैं.

दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के दांतारामगढ़ ब्लॉक के करड़ गांव में शनिवार को एक बार फिर वृद्ध महिला की दिनदहाड़े धारदार हथियार से हत्या कर तीन लाख के जेवर और तीस हजार रुपए लूट लिए. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

करड़ गांव में महिला की धारदार हथियार से हत्या

जानकारी के अनुसार करड़ निवासी वृद्ध महिला मदन कंवर के पति मूलसिंह 10 बजे रेनवाल पशुओं के लिए बांट लाने गए हुए थे. मदन कंवर अपने घर में अकेली थी. उसी दौरान 12 बजे के करीब हत्यारे घर में घुसे और मदन कंवर पर ताबड़तोड़ धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. वारदात की सूचना पर ग्रामवासियों का हुजूम घटनास्थल पर इकट्ठे हो गए.

लोगों ने दांतारामगढ़ पुलिस को सूचना दी. सूचना पर थानाधिकारी हिम्मत सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया और उच्चाधिकारियों को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर सीओ रींगस बनवारीलाल धायल, एसपी कुंवर राष्ट्रदीप भी पहुंचे. एसपी ने मौका स्थिति का जायजा लिया. इधर एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर फुटप्रिंट लिए और डांग स्क्वायड टीम ने भी जायजा लिया व साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर शव खाचरियावास सीएचसी में रखवा दिया है. मृतका का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से होगा.

पढ़ें- जयपुर: खाली प्लॉट में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

करड़ में आपराधिक वारदातों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. पिछले माह भी दिन दहाड़े एक नाबालिग बच्चे की हत्या कर दी थी. मदन कंवर की हत्या में जानकार के शामिल होने की संभावना है, जिनको पति के रेनवाल जाने व मृतका के घर में अकेली होने की जानकारी थी. बता दें कि मृतका मदन कंवर व उसके पति मूलसिंह ही करड़ में रहते थे. मूलसिंह के दोनों बेटे जयपुर रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.